Haryana news: देशी शराब को प्लास्टिक की बोतलों में बेचने पर लगा प्रतिबंध, हरियाणा में 1 मार्च से होगा नया नियम लागू

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एक मार्च 2024 से प्रदेश में देशी शराब को प्लास्टिक की बोतलों में बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है।

डिप्टी सीएम, जिनके पास आबकारी एवं कराधान विभाग का प्रभार भी है , आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित कर रहे थे। उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि जीएसटी संग्रह की पिछले चार साल की 30 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है।

प्रदेश सरकार को इस वित्त वर्ष में 16 प्रतिशत की अभी तक बढ़ोतरी हो चुकी है  जिससे 32 हजार 456 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि हालांकि सरकार ने 36 हजार करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह का लक्ष्य रखा था, पूर्ण विश्वास है कि उसको समय रहते पूरा कर लिया जाएगा।

उहोंने बताया कि प्रदेश सरकार को वर्ष 2019-2020 में एक्साइज टैक्स 6361 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ था। पिछले साल 2023 में आबकारी-वर्ष जुलाई तक 9687 करोड़ रुपये टैक्स मिला जबकि इस बार 28 जनवरी 2024 तक ही एक्साइज टैक्स 9232 करोड़ एकत्रित हो चुका है।

उन्होंने जानकारी दी कि हालांकि इस आबकारी-वर्ष में 10 हजार 500 करोड़ रुपए का लक्ष्य था , परन्तु उन्हें उम्मीद है कि आबकारी वर्ष पूर्ण होने तक राज्य सरकार को  लक्ष्य से कहीं ज्यादा 11 हजार 500 करोड़ का टैक्स प्राप्त हो जाएगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *