Hathi Ka Video: हाथी को देखते ही बाघ की सिट्टी-पिट्टी गुम, गुस्सा देखते ही दुम दबाकर भागा | देखें वीडियो
Hathi Ka जंगली जानवरों से जुड़े कुछ वीडियो बहुत सुंदर लगते हैं तो कुछ बेहद ही चौंकाने वाले होते हैं. ज्यादातर शेर, बाघ या चीता के अटैक से जुड़े वीडियो ही सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं.
दूसरी ओर हाथी जैसे जानवरों के वीडियो में उनका गुस्सैल रूप तो कभी प्यार भरा अंदाज देखने को मिलता है. लेकिन सोचिए कभी शेर या बाघ का हाथी जैसे विशाल जानवर से पाला पड़ जाए तो कैसा नजारा होगा. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है जो हाथियों के झुंड और बाघ से जुड़ा हुआ है. इसमें बाघ की हालत ऐसे खराब हो रही है जैसे वो कई गीदड़ हो.हाथी को देख भागा बाघ
ध्यान खींचने वाले इस वीडियो में आप देखेंगे कि बाघ जंगल में शिकार की तलाश में निकला है. जंगल में इसी आश में है कि कोई जानवर आए और वो उसे शिकार बना ले. इतने में हाथियों का झुंड उसे आते हुए दिखता है. उसने हाथियों के आने से पहले ही खुद को झाड़ियों में छिपा लिया. बाघ को डर था कि कहीं हाथी की नजर उस पर पड़ जाएगी तो मामला बिगड़ ना जाए. जैसे ही हाथियों का झुंड दूसरी तरफ गया बाघ बाहर आ गया. मगर कुछ ही देर में एक और गुस्सैल हाथी चिंघाड़े मारता हुआ उसकी तरफ दौड़ा. उसे देखते ही बाघ की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई.