कभी देखी है Board Exams की ऐसी Date Sheet, शख्स की क्रिएटिविटी देखने के बाद आप भी हो जाएंगे कन्फ्यूज

फरवरी और मार्च ये दो महीने हर बच्चे की जिंदगी के काफी अहम महीने होते हैं। इन दो महीनों में ही हर स्टूडेंट के पूरे साल की मेहनत निकलकर सामने आती है। क्योंकि फरवरी और मार्च में ही बच्चों की परीक्षाएं आयोजित की जाती है जिसका नतीजा उनका भविष्य तय करता है। आपके घर में भी अगर किसी की परीक्षा आने वाली है तो आपने उसकी डेटशीट जरूर देखी होगी। लेकिन सोचिए अगर ये डेटशीट एक शादी के कार्ड जैसे होता तो कैसा दिखता और परीक्षाओं के नाम कैसे होते। एक शख्स ने अपनी पूरी क्रिएटिविटी इसी पर दिखाई है।

ये शादी का कार्ड है या एग्जाम डेटशीट

सोशल मीडिया पर कभी-कभी कुछ ऐसा वायरल हो जाता है जो हमें पहली नजर में जरूर धोखा देता है। ऐसा ही एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल एक शख्स ने शादी के कार्ड के अंदाज में परीक्षा की डेटशीट बनाई है जो अपने अनोखे अंदाज के कारण काफी वायरल हो रहा है। पोस्ट में हिंदी की परीक्षा को ‘शुभ तिलक’, मैथ की परीक्षा को ‘लगन चुमावन’, विज्ञान की परीक्षा को ‘शुभ विवाह’ का नाम देते हुए उनकी तारीख भी लिखी है।

लोगों ने इस तरह दी अपनी प्रतिक्रिया

इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर jaikishan_99 नाम के पेज से शेयर किया गया है। पोस्ट में शख्स ने लिखा, ‘परीक्षा से पहले दुनिया घूम लेनी चाहिए क्योंकि परीक्षा के बाद दुनिया ही घूम जाती है।’ इस पोस्ट को देखने के बाद एक यूजर ने पूछा- रिसेप्शन कहां गायब हो गया? दूसरे यूजर ने लिखा- गजब, मुझे लगा शादी का कार्ड है। एक यूजर ने लिखा- टाइम टेबल गलत है। एक अन्य यूजर ने लिखा- बस इंटर का भी बना दो ऐसा ही।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *