12वीं के बाद करें ये कोर्स, कम समय में होंगे मालामाल, नहीं रहेगी Job की टेंशन

ई दिल्ली (Commerce Career Options After 12th). 12वीं बोर्ड रिजल्ट आने से पहले ही स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी/ कॉलेज में दाखिले की तैयारी शुरू कर देते हैं. ज्यादातर स्कूलों में 12वीं में 3 स्ट्रीम होती हैं- साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स.

अगर आपने कॉमर्स स्ट्रीम के साथ 12वीं बोर्ड परीक्षा पास की है तो कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए आपके पास कई ऑप्शन हैं. कॉमर्स स्ट्रीम वाले बीकॉम, बीबीए के अलावा कंप्यूटर साइंस डिग्री प्रोग्राम में भी एडमिशन ले सकते हैं.

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी होते ही कॉलेजों में एडमिशन के लिए रेस शुरू हो जाएगी (CBSE Board Result 2024). 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स सिर्फ बैचलर्स डिग्री हासिल करके भी अच्छी सैलरी वाली नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. फिर आप चाहें तो जॉब करते हुए मास्टर्स की डिग्री के लिए पढ़ाई कर सकते हैं. कई स्टूडेंट्स मास्टर्स की पढ़ाई करते हुए पार्ट टाइम जॉब करके पॉकेट मनी का इंतजाम कर लेते हैं. जानिए 12वीं कॉमर्स से पास करने के बाद क्या करें.

Computer Science Career Options: हिट है कंप्यूटर कोर्स
मौजूदा दौर में हर किसी को कंप्यूटर टेक्नोलॉजी की जानकारी होनी चाहिए. कंप्यूटर का क्षेत्र बहुत विस्तृत है. इसमें जॉब्स की कमी भी नहीं रहती है. स्टूडेंट्स 12वीं कॉमर्स के बाद बीसीएस यानी बैचलर ऑफ कंप्यूटर साइंस से संबंधित डिग्री कोर्स कर सकते हैं. इसमें भी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में करियर की अपार संभावनाएं देखी जाती हैं. बतौर सॉफ्टवेयर डेवलपर आप कई कंपनियों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं (Software Developer Salary). इनकी सैलरी भी अच्छी-खासी होती है.

BBA Career Options: हमेशा ओपन है बिजनेस का ऑप्शन
कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करने वाले अधिकतर स्टूडेंट्स बीबीए की पढ़ाई करते हैं. बीबीए का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन है. 3 साल के बीबीए कोर्स की शुरुआत बिजनेस के बेसिक्स के साथ की जाती है. बीबीए डिग्री हासिल करने के बाद आसानी से नौकरी मिल जाती है. आप चाहें तो इसके बाद एमबीए यानी इस क्षेत्र में मास्टर्स की पढ़ाई भी कर सकते हैं. बीबीए, एमबीए करने के बाद देश-विदेश में हाई पैकेज वाली नौकरी कर सकते हैं.

BA LLB Course: कानून की पढ़ाई का भी है विकल्प
अगर आप 12वीं कॉमर्स के बाद कानून की पढ़ाई करना चाहते हैं तो बीए एलएलबी कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (बीए एलएलबी) एक शानदार करियर ऑप्शन के तौर पर उभर रहा है. यह डिग्री बार काउंसिल की तरफ से दी जाती है और इसे हासिल करके आप वकील बन सकते हैं. 12वीं आर्ट्स विषय से पास करने वाले स्टूडेंट्स भी इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. इसके बाद आप प्रॉपर्टी लॉयर, कंपनी लॉयर आदि बन सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *