आपने अब तक ट्राई किया कोरियन ब्यूटी सीक्रेट, घर पर ऐसे बनाएं राइस वॉटर
हर महिला खूबसूरत और जवां दिखना चाहती है, इसलिए खूबसूरती निखारने के लिए घरेलू नुस्खों से लेकर ब्यूटी पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट करवाने तक सारे जतन करती हैं। वैसे दादी-नानी के ब्यूटी सीक्रेट्स तो आपको भी जरूर पता होंगे लेकिन क्या आपको के-ब्यूटी ट्रेंड के बारे में भी पता है?
जी हां के-ड्रामा और के-फूड के मशहूर होने के बाद आजकल के-ब्यूटी ट्रेंड बहुत चर्चा में हैं। आपने सही पहचाना, यहां बात कोरियन ब्यूटी ट्रेंड की ही हो रही है, जिसमें राइस वाटर यानी चावल के पानी का इस्तेमाल खूबसूरती निखारने के लिए किया जाता है। खूबसूरती के इस कोरियन नुस्खे की सबसे बड़ी खूबी यह है कि बनाने और इस्तेमाल में बेहद आसान यह डीआईवाई ( डू इट योर सेल्फ ) नुस्खा बेहद शानदार नतीजे देता है।
इसे अपने स्किन केयर रुटीन का हिस्सा बना चुकी युवतियां और महिलाएं इसके परिणाम से पूरी तरह संतुष्ट और खुश हैं। अगर आप भी महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स आजमाकर अब उकता गई हैं और कुछ ऐसा ट्राई करना चाहती हैं जो बेहद कम लागत में शानदार परिणाम दे, तो के-ब्यूटी ट्रेंड आपको जरूर आजमाना चाहिए।