वह गुमनाम हीरो है… आर अश्विन ने किसके लिए कहा ऐसा? डेथ ओवर में बरपाया कहर

रविचंद्रन अश्विन की नजरों में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ गेंदबाज संदीप शर्मा ‘गुमनाम नायक’ है. स्टार बल्लेबाज और गेंदबाजों के सुर्खियां बंटोरने के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ संदीप जैसे खिलाड़ी के प्रदर्शन पर शायद ही किसी का ध्यान गया हो जिसने 14वें ओवर में गेंद संभाली. उस समय लखनऊ को 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 ओवर में 65 रन की जरूरत थी. संदीप ने पहले ओवर में पांच ही रन दिए. इसके अलावा केएल राहुल (58) और निकोलस पूरन (64 नाबाद ) के बीच खतरनाक होती साझेदारी भी तोड़ी. इसके अलावा 19वें ओवर में उसने 11 रन ही दिए जब लखनऊ को आखिरी दो ओवर में 38 रन की जरूरत थी.

आर अश्विन (R Ashwin) ने कहा कि संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने पिछले सत्र में भी उम्दा प्रदर्शन किया था जब आखिरी ओवर में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के दो छक्कों के बावजूद रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स पर तीन रन से जीत दर्ज की थी. अश्विन ने कहा , ‘संदीप गुमनाम नायक रहा है. वह बहुत जुझारू खिलाड़ी है. कई बार कौशल से अधिक जुझारूपन जरूरी होता है. अब एक ओवर में दो बाउंसर डाल सकते हैं और इस स्पर्धा में गेंदबाजों के लिए यही अच्छी बात थी.’

मैंने पहले ओवर में काफी रन दिए’

अश्विन ने कहा कि पहले ओवर में 15 रन देने के बाद उनकी शुरुआत कठिन थी लेकिन खेल के अलग अलग चरण में उन्हें रणनीति बदलनी पड़ी. बकौल अश्विन , ‘मैंने पहले ओवर में काफी रन दिए. खेल के अलग अलग चरण में मैने गेंदबाजी की. अब उम्र हो रही है और अलग मानसिकता की जरूरत है. पहले ओवर में 15 रन देने के बाद अगले तीन ओवर में मैंने 20 रन दिए और एक विकेट भी लिया.’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *