हेनरिक क्लासेन ने छक्कों की बरसात कर बनाया नया रिकॉर्ड, अफगानी गेंदबाज ने अकेले दम पर पूरी टीम को समेटा, 125 रनों से जीती डी कॉक की टीम

SA20 के 22वें मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स ने अपने होम ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में पार्ल रॉयल्स को 125 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डरबन सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने धुआंधार पारी खेली। जवाब में पार्ल रॉयल्स की टीम 13.2 ओवर में सिर्फ 83 रन पर सिमट गई। नूर अहमद ने अकेले दम पर रॉयल्स की टीम को ढेर कर दिया। इस तरह डरबन ने पार्ल रॉयल्स के खिलाफ इस सीजन दूसरी जीत दर्ज की।डरबन सुपर जायंट्स के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और 25 रन तक दो विकेट गिर गए थे लेकिन इसके बाद मैथ्यू ब्रीट्जके और मार्कस स्टोइनिस ने पारी को संभाला। इन दोनों खिलाड़ियों ने 102 रनों की साझेदारी की। ब्रीट्जके ने इस दौरान 43 गेंद पर 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 78 रन बनाए। वहीं स्टोइनिस ने 36 गेंद पर 38 रनों की पारी खेली। इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने सिर्फ 17 गेंद पर 2 चौके और 6 छक्के की मदद से 50 रनों की धुआंधार पारी खेल टीम को 208 के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *