हेमा मालिनी की 4th ब्लॉकबस्टर फिल्म, मनोज कुमार के लिए साबित हुई थी ‘आखिरी’, 4 बार बनी जोड़ी ने कमाए थे करोड़ों
मनोज कुमार के साथ हेमा मालिनी ने कई सुपरहिट फिल्में दी थी. लगभग उनकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी. हालांकि कुछ फिल्मों में दोनों ने रोमांस किया और कुछ में बतौर को-स्टार बस एक-दूसरे के साथ जुड़े रहे ।
मनोज कुमार और हेमा मालिनी पहली बार जोड़ी फिल्म संयासी में बनी थी. यह फिल्म साल 1975 में रिलीज हुई थी. फिल्म को सोहन लाल कंवरने निर्देशित किया था.
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी. इस फिल्म की सफलता के बाद इस जोड़ी ने की दूसरी फिल्म ‘दस नंबरी आई’. यह फिल्म 1976 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को अशोक वी. भूषण ने बनाया था. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी.
इनकी तीसरी हिट फिल्म ‘क्रांति’ (1981) थी. इस फिल्म को खुद मनोज कुमार ने डायरेक्टर किया था. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपहिट साबित हुई. इसके बाद इनकी जोड़ी सुपरहिट फिल्म संतोष (1989) में बनीं . इस फिल्म को बलबीर वधावन ने निर्देशित किया.
सुपरहिट फिल्म देशवासी (1991) में हेमा-मनोज ने चौथी बार स्क्रीन शेयर किया. इस बार इस जोड़ी को डायरेक्टर राजीव गोस्वामी लेकर आए थे. संयोगवश इस बार भी इनकी जोड़ी हिट साबित हुई.
बता दें कि फिल्म ‘शिरडी के साईं बाबा’ में भी मनोज-हेमा ने एक साथ काम किया था. यह फिल्म साल 1977 में आई थी, जो उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली और देखी जानी वाली फिल्मों में एक थी.
फिल्म ‘दस नंबरी आई’ के साथ एक बेहद दिलचस्प किस्सा जुड़ा हुआ है. आईएमडीबी की रिपोर्ट की मानें तो, इस फिल्म को भले ही डायरेक्टर मदन मोहला ने डायरेक्टर और प्रोड्यूस किया था, लेकिन अनऑफिशियल मनोज कुमार ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था. कहा जाता है कि इस फिल्म के बाद मनोजकुमार ने लगभग अन्य प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली फिल्मों में एक्टिंग करना बंद कर दिया था.
सन्यासी 1975 के बाद हेमा मालिनी की यह साल की लगातार चौथी हिट थी. जबकि मनोज कुमार के साथ लगातार दूसरी ब्लॉकबस्टर थी. इससे पहले हेमा ने शशि कपूर के साथ ‘आप बेटी’ धर्मेंद्र के साथ ‘चरस’ और ‘मां’ थी.