“उनकी कप्तानी में…” मोहम्मद शमी ने धोनी, कोहली और रोहित शर्मा में से बताया कौन है भारत का बेस्ट कप्तान ?
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami ) ने उस कप्तान के नाम का ऐलान किया है जिसकी कप्तानी में खेलने में उन्हें सबसे ज्यादा मजा आया. इसके अलावा शमी ने बेस्ट कप्तान कौन है , इसको लेकर भी अपनी राय रखी. दरअसल, न्यूज 18 के इंटरव्यू में शमी से एक सवाल किया गया और पूछा गया कि आपके नजर में धोनी, कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma vs MS Dhoni vs Virat Kohli) में से बेस्ट कप्तान कौन है (best captain of India) . इस सवाल पर शमी ने रिएक्ट किया और इसका जवाब भी दिया. शमी ने सीधे तौर पर धोनी को बेस्ट कप्तान माना है.
शमी ने कहा कि, “देखिए इसका जवाब देना मुश्किल होगा. क्योंकि मैं समझता हूं कि तीनों की तुलना करना गलत है. हां ये है कि किसकी कप्तानी में भारत सबसे ज्यादा सफल रहा. धोनी ने भारत को विश्व कप जीताया. सभी कप्तानों का कप्तानी करने का अलग अंदाज होता है. लेकिन यदि सफलता को पैमाना माना जाए तो यकीनन धोनी बेस्ट कप्तान हैं.”
बता दें कि शमी तीनों की कप्तानी में खेले हैं. इसके बाद शमी ने आगे कहा कि, धोनी ज्यादा नहीं बोलते थे. लेकिन उनके पास काफी कमाल की रणनीति रहती थी. वहीं, मैदान पर कोहली ज्यादा आक्रमक रहते थे. वहीं. रोहित का अंदाज तीनों से अलग था. रोहित के पास तीनों चीजें हैं.
बता दें कि हाल ही में विश्व कप 2023 में शमी ने रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार परफॉर्मेंस किया और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. हालांकि भारतीय टीम विश्व कप का खिताब नहीं जीत पाया लेकिन अपनी गेंदबाजी से विश्व क्रिकेट को हैरान करने में जरूर सफल रहे थे. इसके अलावा शमी को इस साल अर्जुन पुरस्कार से भी नवाजा गया था.