IND vs ENG तीसरे टेस्ट में आखिरी बार मैदान पर उतरेगा ये भारतीय खिलाड़ी, रोहित शर्मा किसी कीमत पर नहीं देंगे मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. दोनों टीमों के बीच अभी तीन मैच और खेले जाने हैं. लेकिन इन तीन मैचों के लिए अभी तक भारत की टीम का ऐलान नहीं की गई है. ज्यादा संभावना है कि तीन मैचों में भारतीय टीम में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे.

सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, जो पहले दो मैचों में टीम इंडिया का हिस्सा थे. लेकिन एक खिलाड़ी के करियर पर तलवार जरूर लटकेगी. अगर इस खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) की कप्तानी वाली टीम में जगह मिलती है तो सीरीज का तीसरा मैच इसके लिए करो या मरो वाला होगा. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी

मालूम हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम ने दूसरे मैच में इंग्लैंड को 106 रनों से हराया था. इस मैच में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया तो कई का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा तो कुछ का प्रदर्शन बिल्कुल निराशाजनक रहा. इनमें केएस भरत का नाम भी शामिल है.

आपको बता दें कि भरत के खराब प्रदर्शन ने उनकी पोल खोल कर रख दी है. विकेटकीपर के तौर पर आंद्रे प्रदेश से आने वाले इस खिलाड़ी का प्रदर्शन बिल्कुल शानदार रहा. उस पर कोई सवाल नहीं उठाया जाया सकता. लेकिन एक बल्लेबाज के तौर पर भरत ने सभी को बुरी तरह निराश किया है.

केएस भरत फ्लॉप रहे

विशाखापत्तनम टेस्ट में केएस भरत सबसे फ्लॉप बल्लेबाज साबित हुए. दूसरे मैच में भरत के बल्ले से 17 और 6 रन आये. पहले हैदराबाद टेस्ट में उन्होंने 41 और 28 रन की पारियां खेलीं. ऐसा नहीं है कि जब से उन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है तब से वह पहली बार ऐसा प्रदर्शन दिखा रहे हैं. वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

आपको बता दें कि उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. तब से उनका खेल वैसे ही जारी है. अब तक वह बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे हैं. ऐसे में अगर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन मैचों के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम में जगह मिलती है. ऐसे में सीरीज का तीसरा मैच उनके लिए करो या मरो वाला होगा . इस बात की पूरी संभावना है कि टीम इंडिया के लिए यह उनके करियर का आखिरी मैच हो.

भरत ने 12 पारियों में केवल 221 रन बनाए

गौरतलब है कि केएस भरत के करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक अपने करियर में सात टेस्ट मैच खेले हैं. 12 पारियों में उन्होंने 20.09 की खराब औसत से केवल 221 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक एक भी शतक या अर्धशतक नहीं लगाया है. विकेटकीपर बल्लेबाज के इस खराब प्रदर्शन ने टीम में उनके बने रहने पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें टीम से हटाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए अभी उन्हें हटाया नहीं जाएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *