HMD Crest Series: 50MP सेल्फी कैमरा और कीमत 15 हजार से कम, लॉन्च हुए HMD के दो नए फोन

Nokia Smartphones के बाद अब HMD Global ने भारतीय बाजार में पहली HMD Crest Series को लॉन्च कर दिया है, इस सीरीज की खास बात यह है कि कंपनी ने इस सीरीज को बिना नोकिया ब्रैंडिंग के उतारा है. एचएमडी की पहली क्रेस्ट सीरीज में दो नए स्मार्टफोन्स HMD Crest और HMD Crest Max 5G को उतारा गया है.
अहम खासियतों की बात करें तो दोनों ही मॉडल्स में कंपनी की तरफ से हैंड्स-फ्री सेल्फी जेस्चर सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा कैमरा ऐप में स्लो मोशन सेल्फी फीचर सपोर्ट दिया गया है. फोटो एडिटिंग के लिए टोन कंट्रोल और ब्यूटीफाई मोड्स मिलेंगे.
HMD Crest Specifications

डिस्प्ले: एचएमडी क्रेस्ट में कंपनी ने 6.67 इंच की फुल-एचडी प्लस ओलेड डिस्प्ले दी है.
प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए एचएमडी क्रेस्ट में 6nm पर बेस्ड 2.2 गीगाहर्ट्ज यूनिसॉक टी760 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है.
रैम: इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ 6 जीबी वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा.
कैमरा सेटअप: फोन के बैक पैनल में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर मिलेगा. फ्रंट में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है.
बैटरी क्षमता: 5000 एमएएच की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 33 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है.

HMD Crest Max Specifications

डिस्प्ले:एचएमडी ग्लोबल के इस स्मार्टफोन में भी 6.67 इंच की फुल-एचडी प्लस ओलेड स्क्रीन मिलेगी.
प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज यूनिसॉक टी760 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.
रैम: इस फोन में 8 जीबी रैम के साथ 8 जीबी वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा.
कैमरा सेटअप: फोन के पिछले हिस्से में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिलेगा.
बैटरी क्षमता: 33 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ इस फोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है.

HMD Crest Price in India
एचएमडी क्रेस्ट की कीमत 14,499 रुपये है लेकिन इस फोन को 12,999 रुपये की इंटरोडक्टरी कीमत में खरीद पाएंगे. एचएमडी क्रेस्ट आपको Lush Lilac, रॉयल पिंक और मिडनाइट ब्लू कलर तो वहीं एचएमडी क्रेस्ट मैक्स आपको एक्वा ग्रीन, रॉयल पिंक और डीप पर्पल कलर में मिलेगा.
HMD Crest Max Price in India
वहीं, दूसरी तरफ एचएमडी क्रेस्ट मैक्स की कीमत 16,499 रुपये है लेकिन इस फोन को 14,999 रुपये की इंटरोडक्टरी कीमत में खरीद पाएंगे. उपलब्धता की बात करें तो एचएमडी क्रेस्ट सीरीज की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर होगी. दोनों ही मॉडल्स की बिक्री Amazon Great Freedom Sale में शुरू होगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *