क्या जल्द मार्केट में आएंगे फोल्डेबल iPhone? Apple कर रहा है बड़ी तैयारी, सैमसंग को मिलेगी टक्कर

iPhone 14 और iPhone 15 की लॉन्चिंग के बाद बहुत से यूजर्स का कहना है कि एप्पल ने अपने नए आईफोन में कुछ भी खास नहीं दिया. इस बात को तब और वजन मिलता है, जब इन दोनों एप्पल फोन की लॉन्चिंग के समय सैमसंग और ओप्पो जैसी कंपनियों ने अपने फोल्डेबल फोन्स लॉन्च किए.

इच सब चर्चाओं के बीच में अब खबर आ रही है कि एप्पल अपने फोल्डेबल फोन पर काम कर रहा है और कंपनी फोल्डेबल आईफोन का प्रोटोटाइप तैयार करने वाली है. वहीं टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि एप्पल का ये अपकमिंग फोल्डेबल फोन Galaxy Z Flip 5 को टक्कर देगा और दोनों ही फोन एक टाइम पर फ्लोर पर आ सकते हैं.

कैसा होगा एप्पल का फोल्डेबल फोन

The Information ने अपनी एक रिपोर्ट में इंटरनल सोर्सेज के हवाले से बताया है कि एप्पल कम से कम दो क्लैमशेल-स्टाइल वाले फोल्डेबल iPhone मॉडल्स के प्रोटोटाइप बना रहा है. Samsung के Galaxy Z Flip डिवाइस में भी इसी तरह का डिस्प्ले मिलता है जो होरिजेंटली फोल्ड होता है. ऐसा लग रहा है कि फोल्डेबल डिवाइसेज अभी अर्ली डेवलपमेंट स्टेज में हैं और रिपोर्ट के मुताबिक ये कंपनी के 2024 या 2025 के मास प्रोडक्शन प्लान में नहीं हैं.

कहां तक पहुंचा फोल्डेबल फोन का डेवलपमेंट

एप्पल फोल्डेबल फोन को अपने मौजूदा आईफोन के बाराब मोटा रखना चाहता है, इसके लिए कंपनी फोल्डेबल फोन की मोटाई को घटाने पर विचार कर रही है, जिससे इसे जब फोल्ड किया जाए तो ये मौजूदा आईफोन के समान ही साइज में हो. इसके लिए फोन की बैटरी का साइज और फोल्डेबल फोन की डिस्प्ले पर काम किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple ने दो फोल्डेबल iPhone मॉडल से संबंधित कंपोनेट्स के लिए एशिया में कम से कम एक सप्लायर से संपर्क किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक एक फोल्डेबल iPhone मॉडल भी पाइपलाइन में है. उम्मीद की जा रही है कि इसमें करेंट जनरेशन iPad Mini वाली साइज ही देखने को मिलेगी. मौजूदा मॉडल 8-इंच डिस्प्ले के साथ आता हे. फिलहाल Apple की ओर से फोल्डेबल iPhone या iPad को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. अभी इस बाजार में सैमसंग का दबदबा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *