HMD लॉन्‍च करेगी Nokia का नया फीचर फोन! Nokia 3310 की होगा ‘कॉपी’

नोकिया फोन्‍स का लाइसेंस रखने वाली HMD ग्‍लोबल एक नया फीचर फोन लॉन्‍च कर सकती है। कंपनी ने एक टीजर शेयर किया है, जिसे देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह Nokia 3310 का रिफ्रेश मॉडल होगा। कंपनी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्‍स’ (X) पर जो झलक दिखाई है, उससे लगता है कि अपकमिंग ड‍िवाइस एक नोकिया फोन होगी। दिलचस्‍प यह भी है कि कंपनी, HMD ब्रैंड वाले डिवाइस लॉन्‍च करने की तैयारी में है। नया फीचर फोन किस नाम और मॉडल के साथ आएगा, अभी कन्‍फर्म नहीं है। टीजर में उसकी पिक्‍सलेट इमेज दिखाई गई है। यह Nokia 3310 से मिलती-जुलती है। मुमकिन है कि आने वाले दिनों में नए नोकिया फोन की ज्‍यादा डिटेल सामने आएंगी।

पिछले महीने आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस (MWC 2024) में एचएमडी ने अपने फ्चूयर प्‍लान्‍स शेयर किए थे। बताया था कि वह Mattel के साथ साझेदारी के तहत इस साल के अंत में बार्बी-ब्रैंडेड फ्लिप (Barbie Flip Phone) फोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने अपकमिंग रेट्रो फीचर फोन की ओर इशारा करने वाली एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें पता चला था कि फोन पिंक कलर में आएगा।

MWC 2024 में ही HMD ने अपने रीब्रांडिंग प्लान की भी पुष्टि की थी। कहा था कि वह एचएमडी डिवाइस लाएगी और नोकिया फोन बेचना भी जारी रखेगी। कंपनी का कहना था कि वह ऐसे फोन बनाएगी जो “किफायती, सुंदर, डिजायेबल और रिपेयरेबल होंगे।”

पिछले महीने ही Nokia के 17 नए स्मार्टफोन्‍स की जानकारी मिली थी, जिन्‍हें IMEI डेटाबेस में स्पॉट किया गया था। Nokia और HMD ने साल 2016 में 10 साल के लिए HMD Global के साथ डील साइन की थी। यह डील 2026 तक चलने वाली है। यानी एचएमडी अभी नोकिया मोबाइल्‍स को लॉन्च करती रहेगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *