घर में लगाए सोलर पैनल, बिजली खर्च होगा ‘जीरो’ और कमाई का खुलेगा रास्ता

गर्मी आने वाली है, बिजली का डिमांड बढ़ने से शहरों में कई घंटे बिजली की कटौती आम हो जाएगी. इमरजेंसी के लिए घर में बेशक इन्वर्टर होते हैं, लेकिन ये पूरे घर का बिजली का लोड लेने में सक्षम नहीं होते. ऐसे में लोगों को घर में एसी, फ्रिज और दूसरे उपकरण होने के बाद भी गर्मी को झेलना पड़ता है.

अगर आपने इस साल बिजली कटौती के दौरान भीषण गर्मी को न झेलने का निश्चय कर लिया है तो आपको अपने घर की छत पर सोलर प्लांट लगवा लेना चाहिए. इस सोलर प्लाट की बदौलत आपका बिजली बिल जीरो तो होगा ही. साथ में आप बिजली कंपनियों को बिजली बेच कर कमाई भी कर सकते हैं.

सोलर प्लांट लगवाने पर मिलेगी छूट

देश में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए सोलर पावर पर फोकस किया जा रहा है. जिसके चलते केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से सोलर प्लांट लगवाने पर सब्सिडी दी जा रही है. आपको बता दें प्रति किलोवाट के हिसाब से सरकार की ओर से ये छूट दी जाती है.

बिजली बेचने के लिए करना होगा ये काम

बड़े स्तर पर सोलर पैनल लगाने के लिए आपको पहले लोकल बिजली कंपनियों से लाइसेंस लेना होगा. बिजली कंपनियों के साथ पावर परचेज एग्रीमेंट साइन करने के बाद सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रति किलोवाट टोटल इन्वेस्टमेंट 60-80 हजार रुपए होगी. राज्य सरकारें इसके लिए स्पेशल ऑफर भी दे रही हैं. इसके बाद प्लांट लगाकर बिजली बेचने पर आपको प्रति यूनिट की दर से पैसा मिलेगा.

इन राज्यों में मिलती है सुविधा

पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सोलर एनर्जी को बेचने की सुविधा मिलती है. इसके तहत सौर ऊर्जा संयंत्र से उत्पादित की गई अतिरिक्त बिजली को आप पावर ग्रिड से जोड़कर राज्य सरकार को बेच सकते हैं. इसके बदले सरकार आपको अच्छी रकम देती है. उत्तर प्रदेश सरकार ने भी सोलर पावर का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहन स्कीम चला रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *