केवल 25 हजार रुपये में मिल रही है Honda Activa और TVS Jupiter, खरीदारों की लगी लाइन

Used Scooter Deal : देश में हर दिन एक नया स्कूटर लॉन्च हो रहा है। अब स्कूटर पहले की तुलना में काफी महंगे हो गए हैं, जिसके कारण कई लोग इन्हें खरीदने में असमर्थ हैं।

लेकिन, अगर आपका बजट नया स्कूटर खरीदने का नहीं है, तो यहां हम आपको 25,000 रुपये और इससे कम में मिलने वाले होंडा एक्टिवा (honda activa price) से लेकर टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter price) के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

वैसे ये दोनों स्कूटर भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। आइए जानते हैं सेकेंड हैंड स्कूटर पर आपको कहां मिलेगी (second hand scooter par Best deal) बेस्ट डील। हम आपको यह भी बताएंगे कि पुरानी गाड़ी खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

20,000 में खरीदें Honda Activa-

सेकंड हैंड टू-व्हीलर्स (Second Hand Two-Wheelers) में डील करने वाली कंपनी CREDR की वेबसाइट पर आपको एक अच्छी कंडीशन में Honda Activa स्कूटर मिल जाएगा।

इसकी डिमांड 20,000 रुपये रखी है। यह 2014 का मॉडल है। अच्छी बात ये है कि यह फर्स्ट ऑनर मॉडल है। बेंगलूरु शहर में यह स्कूटर उपलब्ध है। CREDR वेबसाइट पर आपको इस स्कूटर से जुड़ी सभी जानकारियां मिल जायेगी।

20,000 में खरीदें Honda Activa-

एक और सेकेंड हैंड होंडा एक्टिवा (second hand honda activa) Credr पर उपलब्ध है, जिसकी कीमत 25,000 (second hand honda activa ki kimat) रुपये है। यह 2013 का मॉडल है. यह ऑनर का भी पहला मॉडल है।

यह बेंगलुरु शहर में उपलब्ध है। स्कूटर ने कुल 63,565 किलोमीटर की दूरी तय की है। अधिक जानकारी के लिए आप CREDR वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।

25,000 में खरीदें TVS जुपिटर:

Credr की वेबसाइट पर टीवीएस ज्यूपिटर क्लासिक मॉडल अच्छी कंडीशन में उपलब्ध है, जिसकी डिमांड 25,000 रुपये है. यह 2013 का मॉडल है और ऑनर का पहला मॉडल है। यह स्कूटर बेंगलुरु में उपलब्ध है। यह स्कूटर आपको ब्लैक कलर में मिलेगा। अधिक जानकारी और बेहतर डील के लिए CREDR से संपर्क करें।

सेकंड हैंड स्कूटर (second hand scooter) खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान:

बता दें कि कोई भी सेकंड हैंड स्कूटर (second hand scooter) खरीदते समय गाड़ी के पेपर्स की जांच जरूर करनी चाहिए। डील फाइनल करने से पहले स्कूटर को चलाकर जरूर देख लें, कोई समस्या नज़र आये तो ऐसी डील करने से बचें। मोल भाव जरूर करें क्योंकि ऐसा करने से कीमत थोड़ी कम हो सकती है और आपको बेस्ट डील मिल जायेगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *