Honor ने लांच किया अब तक का सबसे धांसू फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन ‘Magic V2 RSR पोर्श डिजाइन’, जानें कीमत से फीचर्स तक हरकुछ

स्मार्टफोन ब्रांड ऑनर ने कल चीन में मैजिक 6 और मैजिक 6 प्रो डिवाइस लॉन्च किए। कंपनी ने अपने फोल्डेबल फोन ऑनर मैजिक V2 को भी नए डिजाइन में पेश किया है। इसकी प्रेरणा पोर्शे कार से ली गई है और नए मॉडल को ‘ऑनर मैजिक वी2 आरएसआर पोर्शे डिजाइन’ नाम दिया गया है।

फिलहाल यह फोल्डेबल फोन सिर्फ चीन में आया है और आज से खरीदा जा सकता है।

हॉनर मैजिक V2 RSR पोर्श डिजाइन विशिष्टताएँ

हॉनर मैजिक V2 काफी समय से बाजार में मौजूद है। नए ऑनर मैजिक वी2 आरएसआर पोर्श डिजाइन में बड़ा बदलाव डिजाइन है। कैमरा मॉड्यूल को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह पोर्शे कार की याद दिलाता है। फोन को मजबूत बनाने के लिए हॉनर ने डिवाइस को सिलिकॉन नाइट्राइड से कोट किया है और नैनो माइक्रोक्रिस्टलाइन ग्लास तकनीक का भी इस्तेमाल किया है।फोन को अनफोल्ड करने पर आपको 7.92 इंच की लचीली OLED स्क्रीन मिलती है, जिसका रिजॉल्यूशन 2344×2156 पिक्सल है। जब डिवाइस को फोल्ड किया जाता है तो बाहर की तरफ 6.43 इंच का OLED डिस्प्ले भी दिया जाता है। दोनों डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है।

हॉनर मैजिक वी2 आरएसआर पोर्श डिजाइन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 लीडिंग एडिशन प्रोसेसर लगाया गया है। इसमें 16 जीबी रैम दी गई है। स्टोरेज 1 टीबी है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *