सनराइजर्स हैदराबाद की खूबसूरत CEO काव्या मारन को कितना जानते हैं आप? जानिए सोशल मीडिया पर क्यों हो रही ट्रोल

IPL Auction 2024 : आईपीएल ऑक्शन 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने जैसे ही पिट कमिंस को 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा, कमिंस के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ काव्या मारन सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगी और हर कोई यह जानने की इच्छा रख रहा है कि आखिर कौन है वह शख्स जिसने पिट कमिंस पर इतने रुपये खर्च किए हैं.

पिट कमिंस के लिए अपने वाॅलेट से 20.5 करोड़ खर्च करे वाली काव्या मारन, एक बिजनेस वूमेन हैं. वे 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ बनी है. काव्या मारन बेहद खूबसूरत हैं और अभी मात्र 31 साल की हैं.

काव्या मारन ना सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद की प्रतिभाशाली सीईओ हैं, बल्कि वे अपनी उपस्थिति से टीम के प्रदर्शन पर बहुत ही खूबसूरत प्रभाव डालती हैं.

काव्या मारन ‘सन नेटवर्क’ के संस्थापक अरबपति बिजनेस मैन कलानिधि मारन और व्यवसायी महिला कावेरी मारन की बेटी हैं. काव्या मारन का परिवार सिर्फ बिजनेस से जुड़ा नहीं है, उनके परिवार का राजनीतिक प्रभाव भी है. काव्या के दादा, मुरासोली मारन, पूर्व केंद्रीय वाणिज्य मंत्री थे और उनके चाचा दयानिधि मारन केंद्रीय मंत्री थे.

मारन परिवार के समृद्ध विरासत का प्रभाव काव्या मारन की जीवन पर पड़ा है इसमें कोई शक नहीं है. काव्या ने चेन्नई के स्टेला मैरिस कॉलेज से वाणिज्य की डिग्री हासिल की है और उसके बाद उन्होंने यूके के वारविक बिजनेस स्कूल से एमबीए किया है.

यूके से एमबीए करने वाली काव्या मारन की रुचि सिर्फ क्रिकेट में ही नहीं है. वे इससे अलग क्षेत्रों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं. काव्या के ऊपर सन नेटवर्क के सन म्यूजिक और एफएम चैनलों की भी जिम्मेदारी है.

काव्या मारन इन जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रही हैं और यह बात तब उजागर हुई जब रजनीकांत अभिनीत फिल्म ‘जेलर’ के म्यूजिक लॉन्च में काव्या मारन शामिल हुईं. जेलर मूवी सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म है.

सनराइजर्स हैदराबाद के पिट कमिंस को 20.5 करोड़ और ट्रेविस हेड को 6.8 करोड़ में खरीदने के बाद काव्या मारन जहां बहुत खुश नजर आईं वहीं सोशल मीडिया में उन्हें खूब ट्रोल भी किया जा रहा है. वहीं पिट कमिंस पर 20 करोड़ से ज्यादा खर्च करने पर सोशल मीडिया में यह कमेंट आ रहा है कि ‘पापा का पैसा फालतू में उड़ा दूंगी, उनको क्या पता चलेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *