UPSC के लिए कितना पढ़ना चाहिए? IAS ने बताया- ‘परीक्षा इतनी भी कठिन नहीं होती’

UPSC Exam Tips: यूनियन पब्लिक कमीशन एग्जाम (Union Public Service Commission) को देश ही नहीं दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम में से एक माना जाता है. इस परीक्षा को पास करने के लिए हर साल लाखों परीक्षार्थी जी तोड़ मेहनत करते हैं.

लेकिन हर किसी के हिस्से में सफलता नहीं आती है. कई परीक्षार्थी ऐसे भी हैं जो बीच में ही हिम्मत हार जाते हैं और दोबारा एग्जाम नहीं देने का फैसला लेते हैं. यूपीएससी की तैयारी के लिए कोचिंग क्लासेज भी चलाई जाती हैं. यहां तक कि कंटेंट क्रिएटर्स भी ऐसे वीडियो बनाते हैं. लेकिन एक आईएएस ने ऐसे वीडियोज को मिस लीडिंग बताया है.

आईएएस अफसर अवनीश शरण ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि कुछ व्लॉग्स यूपीएससी एस्पायरेंट्स के लिए मिस लीडिंग होते हैं, जो कहते हैं कि उन्हें 18-18 घंटे तैयारी करनी चाहिए. अवनीश शरण ने कहा कि ये परीक्षा इतनी भी कठिन नहीं होती कि इतने घंटे की पढ़ाई करनी पड़ी. बता दें कि अवनीश शरण 2009 की आईएएस बैच के सदस्य हैं. उन्होंने बताया कि तैयारी के लिए 10 से 12 घंटे और कभी कभी 14 घंटे की पढ़ाई काफी होती है. उन्होंने पढ़ाई को लेकर छात्रों को सुझाव भी दिए हैं.

 

 

 

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, “सर लड़कियां ज्यादा पढ़ती हैं इसलिए सफल होती हैं.” इस पर उन्होंने कहा, “ये किस यूनिवर्सिटी की स्टडी कह रही है?” एक और यूजर ने लिखा, “सर आंसर राइटिंग कैसे बेहतर करें?” इसपर उन्होंने कहा, “खूब पढ़िए. आंसर राइटिंग आसानी से हो जाएगा.”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *