विराट कोहली को कैसे आउट कर सकते हैं? डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को बता दी गजब की तरकीब

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर को खेला जाएगा. भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली (Ab de Villiers on Virat Kohli) से काफी उम्मीदें हैं. साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने विराट कोहली (Virat Kohli) एक चुनौती की तरह हैं. ऐसे में अफ्रीकी गेंदबाज अभी से ही कोहली को किस तरह से आउट किया जाए, उसकी रणनीति बना रहे हैं. वहीं, पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज और कोहली के दोस्त माने जाने वाले एबी डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को एक खास सलाह दी है जिससे गेंदबाज कोहली को आसानी के साथ आउट कर सकते हैं. PTI के साथ बात करते हुए डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को कोहली के खिलाफ अहम तरकीब अपनाने की बात कही है.

एबी ने अपनी गेंदबाजों को कोहली के चौथे स्‍टंप के आसपास लगातार बॉलिंग करने की सलाह दी है. डिविलियर्स ने अपनी बात रखते हुए कहा, “देखिए कोहली एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं. आपको कोहली जैसे बड़े बल्लेबाज को आउट करना है तो उनको चौथे स्टंप पर गेंद करनी होगी. आपको इंतजार करना होगा कि विराट शॉट खेलने में कोई गलती करें. इसके लिए आपको लगातार ऑफ स्टंप की लाइन की ओर गेंद करनी होगी. आपको उस गेंद का इंतजार करना होगा जो कोहली के बल्ले को छोड़कर बाहर की ओर निकलती हो.”

आरसीबी के लिए आईपीएल में खेल चुके एबी ने कहा कि, “विराट के खिलाफ आपको आक्रमक गेंदबाजी करनी होगी. आपको एक ही लाइन में गेंद करके यह उम्मीद हमेशा करनी होगी कि कोहली कोई गलती करें .उनके गलती करने के लिए मजबूर करना होगा.” वैसे, हाल के समय में कोहली कई बार ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंदों पर स्लिप में कैच आउट हुए हैं. यही कारण है कि एबी ने भी साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद करने की सलाह दी है. अब ये देखना है कि इस बार टेस्ट सीरीज में कोहली गेंदबाजों के द्वारा बनाए जाने वाले चक्रव्यूह से बाहर कैसे निकलते हैं . साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ने 14 टेस्ट में कुल 1236 रन बनाने में सफल रहे हैं, वहीं, 3 शतक और 4 अर्धशतक कोहली के नाम दर्ज है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *