जिस खिलाड़ी को नालायक समझ कर IPL 2024 में किया था रिलीज, उसी ने रणजी में तिहरा शतक ठोक फ्रेंचाइजी को दिखाया आईना

IPL 2024 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक मार्च में टूर्नामेंट का आगाज हो सकता है. लेकिन अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. 19 दिसंबर को दुबई में आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) का आयोजन किया गया था, जिसमें कई खिलाडियों पर बड़ी बोली लगाई गई. लेकिन इस बीच एक ऐसे खिलाडी को अनसोल्ड रहना पड़ा, जिसने रणजी ट्रॉफी 2024 में अपने बल्ले से तबाही मचा दी है. रेलवेज और चंडीगढ़ के खिलाफ इस खिलाडी ने जमकर रन कूटें और गेंदबाज़ो को धोया.

ट्रिपल सेंचुरी जड़ इस खिलाड़ी ने मचाई सनसनी

भारत में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024 में आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में अनसोल्ड रहें नारायण जगदीशन तूफानी पारी खेल सनसनी मचा दी है. उन्होंने तमिलनाडु और चंडीगढ़ के बीच खेले गए ग्रुप सी मैच में अपना तीसरा शतक लगाया. उनकी इस पारी के बुते तमिलनाडु स्कोरबोर्ड पर 610 रन का विशाल स्कोर लगाने में कामयाब रही ।

28 वर्षीय एन जगदीशन ने 403 गेंदों में 321 रन की पारी खेली, जिसकी मदद से टीम मैच पर शिकंजा कस सकी. एन जगदीशन ने अपनी पारी में 23 चौके और पांच छक्के जड़े. नारायण जगदीशन ने इससे पहले रेलवेज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. इसमें उन्होंने 245 रन नाबाद पारी खेली थी.

आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने एन जगदीशन को रिलीज कर दिया था. इसके बाद उन्होंने अपना नाम नीलामी के लिए और दुबई उन पर बोली लगाई गई. हालांकि, उन्हें खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने रूचि नहीं दिखाई और एन जगदीश को अनसोल्ड ही रहना पड़ा.अब रणजी ट्रॉफी 2024 में धुआंधार पारी खेल उन्होंने फ्रेंचाइजियों के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा है. बता दें कि नारायण जगदीशन के नाम लिस्ट-A क्रिकेट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 21 नवंबर 2022 को अरुणचल प्रदेश के खिलाफ विजय हज़ारे ट्रॉफी में 277 रन की पारी खेल यह कारनामा किया था. इस दौरान उन्होंने 25 चौके और 15 छक्के जड़े थे.

ऐसा रहा मैच का हाल

मैच की बात की जाए तो तमिलनाडु ने चार विकेट के नुकसान पर 610 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी. इसके बाद चंडीगढ़ टीम अपनी पहली पारी में 111 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई. इसके बाद तमिलनाडु के कप्तान ने उन्हें फॉलोऑन दिया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *