6,000mAh Battery और 8GB RAM के साथ Huawei Nova Y72 होगा ग्लोबली लॉन्च
हुआवई कंपनी यूं तो इस वक्त इंडियन मोबाइल मार्केट में सक्रिय नहीं है, लेकिन फिर भी टेक लवर्स इस ब्रांड द्वारा लाए जाने वाले प्रोडक्ट के बारे में जानना और पढ़ना पसंद करते हैं। इस कंपनी से जुड़ी खबर सामने आ रही है कि यह एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसे Huawei Nova Y72 नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह मोबाइल ब्रांड की अफ्रीकन वेबसाइट पर लिस्ट भी हो गया है जहां नोवा वाई72 की फोटो और फीचर्स की जानकारी मिली है।
Huawei Nova Y72 लॉन्च डिटेल्स
कंपनी की ओर से फिलहाल इस स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन ब्रांड की विदेशी साइट पर इसका प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया गया है। यहां पर फोन की फोटो शेयर की गई है जिसके साथ ‘कमिंग सून’ लिखा गया है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जा रहा है कि ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाला Huawei nova Y72 बीते साल चीन में लॉन्च हुए Huawei Enjoy 70 का ही रि-ब्रांडिड वर्ज़न होगा। इसकी स्पेसिफिकेशन्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
डिस्प्ले: हुआवई एन्जॉय 70 में 720 x 1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 6.75 इंच की एचडी+ टियरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। यह एलसीडी स्क्रीन है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।
प्रोसेसर: एन्जॉय 70 किरिन 710ए चिपसेट से लैस रखा गया है। यह ज्यादा पावरफुल नहीं है लेकिन इसमें अच्छा एंट्री लेवल परफॉरमेंस मिल जाता है।
स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में डिवाइस 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है।
बैटरी: एन्जॉय 70 में 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बड़ी 6,000एमएएच बैटरी दी गई है।
कैमरा: Huawei Enjoy 70 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।
अन्य: सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी-सी पोर्ट जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं। यही नहीं फोन में एक फिजिकल “एन्जॉय एक्स” बटन भी है, जिसकी मदद से ज्यादा उपयोग होने वाले नौ ऐप्स को देखा जा सकता है।
ओएस: Huawei Enjoy 70 मोबाइल हार्मनी ओएस 4 के साथ आता है।