Pixel 7a, Pixel Fold फोन लॉन्च, डिस्काउंट के साथ मिलेंगे कई ऑफर

Pixel स्मार्टफोन काफी लोकप्रिय है और कंपनी हर साल पिक्सेल सीरीज में अपना एक नया फ्लैगशिप फोन लॉन्च करती है। यहां गूगल पिक्सेल के सेल होने वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन को लिस्ट किया है जिनकी कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन की डिटेल जानकारी जान सकते हैं।

Google ने इंडिया में अपना नया स्मार्टफोन Pixel 7a लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन Google Pixel 6a फोन का सक्सेसर स्मार्टफोन है। Pixel 7a फोन में 6.1 इंच की 90HZ रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है। साथ ही Pixel 7a फोन की डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। वहीं गूगल के इस लेटेस्ट फोन को वाटर और डस्ट से सेफ्टी के लिए IP67 रेसिस्टेंस रेटिंग दी गई है।

Google Pixel 7a कैमरा सेटअप – Pixel 7a फोन में Tensor G2 चिपसेट दिया गया है। इस फोन में 64MP का प्राइमरी शूटर, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 13MP का सेल्फी शूटर दिया गया है। आपको बता दें कि Pixel 6a फोन की अपेक्षा Pixel 7a का सेंसर पहले की तुलना में 72 प्रतिशत लार्ज है। इसके अलावा Pixel 7a फोन में सिक्योरिटी के लिए Titan M2 चिप दी गई है।

Google ने फाइनली I/O डेवलपमेंट कॉन्फ्रेंस में अपना पहला फोल्ड फोन Google Pixel Fold स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन का मुकाबला इंडिया में पहले से मौजूद Samsung Galaxy Z Fold फोन से होगा। आपको बता दें कि गूगल के फोन में सैमसंग से बड़ी स्क्रीन मिलेगी।

Google Pixel Fold की प्राइस – गूगल के पहले फोल्ड फोन की प्राइस 1799 डॉलर है, जो इंडियन करेंसी के हिसाब से करीब 1,47,529 रुपये होगी। Google Pixel Fold फोन खरीदने पर यूजर्स को कंपनी की ओर से Pixel Watch फ्री दी जाएगी। फिलहाल Google Pixel Fold की इंडिया में लॉन्चिंग की कोई डिटेल शेयर नहीं की गई।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *