Hyundai लाने वाली है दो नई कारें, अगले कुछ महीनों में होगी लॉन्चिंग

हुंडई मोटर इंडिया नई अल्काजर थ्री-रो SUV लाने वाली है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक क्रेटा भी लॉन्च होने वाली है. दोनों कारें अगले कुछ महीनों में भारतीय बाजार में लॉन्च की जा सकती हैं. 2024 अल्काजर को दिवाली फेस्टिव सीजन के आसपास सितंबर या अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है. वहीं हुंडई क्रेटा ईवी को इसके कुछ महीनों बाद जनवरी 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है. लॉन्च से पहले नजर डालते हैं इन कारों की खासियत पर…
Hyundai Alcazar Facelift
अपडेटेड अल्काजर में थोड़े डिजाइन चेंज किए जाएंगे, जिसमें हॉरिजोंटल स्लेट्स के साथ बड़ा फ्रंट ग्रिल, लाइट बार से कनेक्ट डे रनिंग लाइट्स, नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स शामिल होंगे. कार का डैशबोर्ड लेआउट क्रेटा फेसलिफ्ट जैसा होगा. इसमें 10.25 इंच की डुअल स्क्रीन होगी, जिसमें से एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए होगी. इसके साथ ही कार में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलेगा.

नई अल्काजर के इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा. ये 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन्स के साथ आएगी. इसमें से पहला वाला 160bhp की पावर और 253Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. वहीं दूसरा वाला 116bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करेगा.
Hyundai Creta EV
इलेक्ट्रिक हुंडई क्रेटा का प्रोडक्शन जल्द ही शुरू हो सकता है. लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला मारुति सुजुकी ईवीएक्स से होगा. इसके एंट्री लेवल मॉडल में 45kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है जो फ्रंट माउंट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा. ये सेटअप 138bhp की पावर और 255Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. एक बार फुल चार्ज करने के बाद ये 400 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है. वहीं मारुति की इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो ये 48 से 60kWh तक के बैटरी पैक के साथ आ सकती है.

इलेक्ट्रिक एसयूवी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, लेन कीप असिस्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए जाएंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *