हुंडई ने ग्राहकों को दिया न्यू ईयर गिफ्ट, टैक्स फ्री हो गई i20 हैचबैक!
हुंडई की एक और कार अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्मेंट यानी सीएसडी (CSD) पर उपलब्ध हो चुकी है. सीएसडी स्टोर से इस कार को सेना के जवान जीएसटी मुक्त कीमत पर खरीद पाएंगे. यानी जवानों को इस कर पर लगने वाला टैक्स नहीं देना होगा.
दरअसल, हुंडई ने अपनी प्रीमियम हैचबैक आई20 (Hyundai i20) को सीएसडी पर देश के जवानों के लिए उपलब्ध कर दिया है. सीएसडी से इस कार को खरीदने पर 1,24,405 रुपये की बचत होगी. हुंडई i20 हैचबैक स्टाइलिश डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है. इस कार में कई इंजन ऑप्शन मिलते हैं, ऐसे में सीएसडी से इसे खरीदना हर तरफ से फायदे का सौदा होगा. आइए जानते हैं सीएसडी से इस कार को लेने पर क्या फायदा है.
सीएसडी से खरीदने पर कितना होगा फायदा
शोरूम पर हुंडई i20 मैग्ना 7,74,800 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. जबकि सीएसडी पर इसे 6,77,361 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है. यानी मैग्ना वेरिएंट पर 97,439 रुपये की बचत होगी. वहीं, टाॅप वैरिएंट एस्टा की एक्स-शोरूम कीमत 9,33,800 रुपये है, लेकिन सीएसडी से इसे 8,28,755 रुपये में खरीदा जा सकेगा. ऐसे में ग्राहक को 1,24,405 रुपये का फायदा होगा. सीएसडी पर हुंडई i20 को कुल 8 वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है जिसमें 6 वेरिएंट मैन्युअल ट्रांसमिशन और दो वेरिएंट ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध हैं.