हुंडई का न्यू ईयर गिफ्ट! लग्जरी i20 हुई GST फ्री, टैक्स का नहीं लगेगा 1 भी रुपया, ग्राहकों को 1.25 लाख का फायदा
हुंडई की एक और कार अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर उपलब्ध हो चुकी है। हुंडई की प्रीमियम हैचबैक i20 को अब देश की सेना के जवान खरीद पाएंगे। CSD पर इस कार को GST फ्री रखा गया है। यानी जवानों को इस कार पर लगने वाला टैक्स नहीं देना होगा। जिसके चलते इन्हें 1,24,405 रुपए तक का फायदा मिलेगा। i20 हुंडई की बेहद लग्जरी और स्टाइलिश कार है। कई मल्टी इंजन ऑप्शन मे मिलती है। ऐसे में अब जवानों को इसकी कीमत पर भी तगड़ा मुनाफा होगा।
CSD पर i20 के कुल 8 वैरिएंट मिलेंगे। इसमें 6 वैरिएंट मैनुअल ट्रांसमिशन और 2 वैरिएंट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के शामिल किए गए हैं। शोरूम पर मैग्ना की शुरुआती कीमत 7,74,800 रुपए है। जबकि CSD पर इसे 6,77,361 रुपए में खरीद पाएंगे। यानी इस मैग्ना वैरिएंट पर 97,439 रुपए की बचत होगी। दूसरी तरफ, Asta (O) वैरिएंट की शोरूम पर कीमत 11,05,900 रुपए। जबकि CSD पर इसे 9,81,495 रुपए में खरीद सकते हैं। ऐसे में 1,24,405 रुपए का फायदा होगा। चलिए आपको सभी वैरिएंट की कीमतें दिखाते हैं।
हुंडई i20 के वैरिएंट वाइज फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
1. हुंडई i20 फेसलिफ्ट एरा
इंजन : 1.2-लीटर पेट्रोल MT
6 एयरबैग्स
ABS, EBD, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, ESC,
व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट कंट्रोल
14-इंच स्टील व्हील (कवर्स के साथ)
रिवर्स पार्किंग सेंसर
रियर व्यू मिरर (डे-नाइट इनसाइड)
फेब्रिक सीट्स
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
फ्रंट पावर आउटलेट के साथ USB-C चार्जर
ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट
हलोजन हेडलाइट्स
2. हुंडई i20 फेसलिफ्ट मैग्ना
इंजन : 1.2-लीटर पेट्रोल MT
हुंडई i20 फेसलिफ्ट एरा के सभी फीचर्स
15-इंच स्टील व्हील (कवर्स के साथ)
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
LED डे-टाइम रनिंग लाइट
शार्क फिन एंटीना
8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले
स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल
रियर AC वेंट
ऑटो हेडलाइट्स
फ्रंट और रियर पावर विंडोज, ड्राइवर साइड ऑटो डाउन
3. हुंडई i20 फेसलिफ्ट स्पोर्ट्ज
इंजन : 1.2-लीटर पेट्रोल MT / 1.2-लीटर पेट्रोल AT
हुंडई i20 फेसलिफ्ट मैगना के सभी फीचर्स
रियर पार्किंग कैमरा
ड्राइवर रियरव्यू मॉनीटर
16-इंच के स्टील व्हील
रियर डीफॉगर
हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट
इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल विंग्स मिरर्स के साथ ऑटो-फोल्ड
क्रूज नियंत्रण
ऑटोमैटिक AC
ड्राइव मोड्स (केवल AT)
फेब्रिक/लेदर अपहोस्ट्री (डुअल टोन)
4. हुंडई i20 फेसलिफ्ट एस्टा
इंजन : 1.2-लीटर पेट्रोल MT
हुंडई i20 फेसलिफ्ट स्पोर्ट्ज के सभी फीचर्स
LED हेडलाइट्स
रियर वाइपर और वॉशर
16-इंच के एलॉय व्हील
सिंगल-पैन सनरूफ
की-लेस एंट्री
वायरलेस चार्जर
एंबिएंट लाइटिंग
7-स्पीकर बोस-ट्यून्ड स्पीकर
पैडल लैम्प
लेदर वार्प्ड स्टीयरिंग
5. हुंडई i20 फेसलिफ्ट एस्टा O
इंजन : 1.2-लीटर पेट्रोल MT / 1.2-लीटर पेट्रोल AT
हुंडई i20 फेसलिफ्ट एस्टा के सभी फीचर्स
10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले
कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी