‘परिणाम देख दुखी हूं, चाहे कोई, कुछ भी कहता रहे…’, IAS अवनीश शरण UPSC रिजल्ट देख हुए परेशान, आखिर क्या हुआ?

IAS Awanish Sharan UPSC Result 2023: सिविल सेवा परीक्षा यानी यूपीएससी 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद से IAS और IPS अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसको लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

ऐसा ही एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जो 2009 बैच के IAS अवनीश शरण ने शेयर की है।

IAS अवनीश शरण ने 21 अप्रैल को किए अपने पोस्ट में यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 को लेकर सलाह दी है। साथ ही यूपीएससी 2023 के रिजल्ट में हिंदी मीडियम के छात्रों को लेकर चिंता जताई है। उनका पोस्ट वायरल हो गया है, आइए जानें उन्होंने क्या लिखा है।

IAS अवनीश शरण बोले- परिणाम देख दुखी होता हूं

IAS अवनीश शरण ने अपने पोस्ट में कहा, ”सिविल सेवा परीक्षा में हिंदी माध्यम की वर्तमान स्थिति वास्तव में चिंताजनक बन गई है। पिछले कुछ वर्षों में प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के परिणाम देख दुखी होता हूं। पर इस प्रकार का परिणाम देख यह प्रश्न मन में आया कि क्या हिंदी माध्यम के उम्मदवारों ने पढ़ना ही छोड़ दिया है? या इनकी योग्यता में कुछ कमी आ गई है?”

 

 

IAS अवनीश शरण ने आगे लिखा, ”कई वर्षों से एक ही तर्क सुनता आ रहा हूं कि परीक्षा प्रणाली में आये परिवर्तन हिंदी माध्यम के लिए बने नकारात्मक वातावरण के लिए जिम्मेदार हैं। शुरू में तो अवश्य लगा था कि यह परिवर्तन शायद हिंदी माध्यम के उम्मदवारों के लिए कुछ कठिनाई प्रस्तुत कर सकते हैं पर हम जब सफलता की आशा के साथ इस ओर आते हैं तो हर चुनौती का सामना करने का मन बना कर आते हैं। अगर मैं यह तर्क सुनता हूं कि संघ लोक सेवा आयोग (यू.पी.एस.सी.) का रुख हिंदी माध्यम के प्रति भेदभावपूर्ण है तो यह बात एकदम गलत है।”

IAS अवनीश शरण ने कहा- ‘हम कौन होते हैं परीक्षा-प्रणाली पर कटाक्ष करने वाले’

IAS अवनीश शरण ने कहा, ”हम कौन होते हैं परीक्षा-प्रणाली पर कटाक्ष करने वाले !! यूपीएससी ने आपके लिए एक प्रारूप प्रस्तुत किया है जिसका सभी उम्मीदवारों ने अनुसरण करना है। पाठ्यक्रम की निर्धारित सीमाएं भी सभी उम्मीदवारों के लिए समान हैं तो फिर भाषा के आधार पर भेदभाव का प्रश्न ही नहीं उठता।”

उन्होंने आगे कहा, ”चाहे कोई भी कुछ भी कहता रहे पर सत्य यह है कि हिन्दी माध्यम के उम्मीदवार परीक्षा के पहले चरण प्रारम्भिक परीक्षा पार कर पाने में असफल हो रहे हैं। यह मेरा मत नहीं, ये संघ लोक सेवा आयोग के आंकड़े बोल रहे हैं। जब कोई कहता है कि हिन्दी माध्यम के उम्मीदवारों को साक्षात्कार में कम अंक मिलते है तो भी मान लें, पर पहले आप साक्षात्कार स्तर तक पहुंचे तो सही। पर वहां भी आपके व्यक्तित्व के मूल्यांकन के आधार हैं और इस बारे में हम फिर कभी बात कर सकते हैं।”

IAS अवनीश शरण ने समझाया कैसे, कोई भाषा बाधा नहीं है!

IAS अवनीश शरण ने लिखा है कि, ”ऐसे में कोई यह कहे कि प्रारम्भिक परीक्षा के स्तर पर संघ लोक सेवा आयोग पक्षपात करता है तो यह समझ से बाहर है। यहां तो कोई भाषा लिखनी नहीं, केवल सही विकल्प चिन्हित करने हैं। फिर, प्रारम्भिक परीक्षा के स्तर पर सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र 1 लगभग वही है जो वर्ष 2011 में आये परिवर्तन से पहले था। मैं समझता हूं कि सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र 2 क्वालीफाईंग हो जाने के बाद तो हिन्दी माध्यम के उम्मीदवारों के लिए प्रारम्भिक परीक्षा आपेक्षाकृत आसान हो गई है। हां, मैं यह अवश्य मानता हूं कि प्रारम्भिक परीक्षा के सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र में हिन्दी अनुवाद को ले कुछ कठिनाई हो सकती है पर यह ऐसी रुकावट नहीं जिसके लिए आप अपने को तैयार न कर सकें। और इसके लिए किसी को दोष देना उचित नहीं”

IAS अवनीश शरण बोले- मुखर्जी नगर के नकारात्मक माहौल से दूर रहें

IAS अवनीश शरण ने कहा, ”यह समय है कि आप कोचिंग और खासकर मुखर्जी नगर के नकारात्मक माहौल से दूर रहें और सकारात्मक लोगों के सम्पर्क में आने का प्रयास करें।”

IAS अवनीश शरण ने आखिर में बताए हैं कि आने वाले 16 जून को होने वाली प्रारम्भिक परीक्षा के लिए मूलमंत्र क्या हैं? उन्होंने 4 टिप्स दिए हैं….जो आप नीचे क्रम में पढ़ सकते हैं…

‘1. आपके पास लगभग 55 दिन का समय बचा है इसमें आप परीक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें।”

2. मॉक-टेस्ट हल करें और अपनी कमियों को सुधारने का प्रयत्न करें।

3. ध्यान रहे आप जब भी प्रश्न पढ़ें उसको अंग्रेजी में भी पढ़ें, जिससे क्या पूछा जा रहा है स्पष्ट समझ आ सके। इस अभ्यास का फायदा आपको परीक्षा-भवन में नजर आयेगा और अगर किसी प्रश्न में हिन्दी अनुवाद को ले कोई दिक्कत होगी तो आप अंग्रेजी में प्रश्न पढ़ समझ सकेंगे और अपनी समझ के अनुसार सही विकल्प का चयन कर सकेंगे।

4. आप सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र को क्वालीफाईंग हो जाने के कारण हल्के में न लें। जरा सी लापरवाही आपकी मेहनत पर पानी फेर सकती है, इसलिए निरंतर अभ्यास के साथ अपने आप को आगामी परीक्षा के लिए तैयार करें और सफलता के साथ अगले स्तर मुख्य परीक्षा में शामिल होने की पात्रता पायें।”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *