मैं चाहता हूं भारत के सारे मेन खिलाड़ी चोटिल हो जाएं…सरफराज खान को मौका ना मिलने पर भड़के फैंस
इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हुए लेकिन सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को खेलने का मौका नहीं मिला। सरफराज खान को डोमेस्टिक क्रिकेट में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका नहीं मिला। उनकी बजाय रजत पाटीदार को खिलाया गया है, जिन्हें विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया था।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में कई सारे बदलाव हुए हैं। मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और रजत पाटीदार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। रजत पाटीदार अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। लगातार मैच खेल रहे मोहम्मद सिराज को इस मैच से रेस्ट दिया गया है।
सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जाने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
वहीं सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलने से फैंस नाराज हैं और ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?
मैं यही चाहता हूं कि भारत के और भी मेन खिलाड़ी चोटिल हो जाएं, ताकि सरफराज को चांस मिले।