“नीलामी में उनके लिए मैं सब लूटा दूंगी”, अब MI के इस खिलाड़ी पर आया प्रीति जिंटा का दिल, जान की बाजी लगाने को तैयार
Preity Zinta: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की आईपीएल में उन टीमों की लिस्ट में शामिल होती है. जिन्होंने पिछले 16 सालों में कोई टाइटल नहीं जीता है. साल 2014 में ट्रॉफी जीतने का पूरामौका था.
लेकिन, कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में हराकर पंजाब का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया. वहीं 17वें सीजन में ट्रॉफी जीतने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है.
पंजाब को 6 मैचों में 2 जीत और 4 मुकाबलों में हार का समना करना पड़ा है. बीती रात राजस्थान रॉयल्स से मिली हार के बाद पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) का बड़ा बयान सामने आया है. वह इस भारतीय खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने के लिए हर कीमत चुकाने के लिए तैयार है. आइए जानते हैं कौन वह खिलाड़ी?
Preity Zinta का इस भारतीय प्लेयर पर आया दिल
- पंजाब किंग्सकी मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) आपीएल को लेकर काफी उत्साहित रहती है. उन्हें नीलामी में बड़े खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगाने के लिए जाना है. वहीं प्रीति मैदान पर अपनी टीम को सपोर्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ती.
- बीती रात मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के भिड़ंत हुआ. इस मैच में पंजाब को आखिरी ओवर में हार का सामना करना पड़ा.
- पंजाब की टीम को एक लीड की कमी खल रही है. वहीं मैच के बाद प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए बताया कि उनकी टीम को अच्छे कप्तान की कमी खल रही है.
- उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को खरीदने को नीलामी में खरीदने के लिए बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
‘अगर रोहित शर्मा मेगा नीलामी में आते हैं तो मैं उन्हें पाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दूंगी. हमें अपनी टीम में केवल एक ऐसे कप्तान की कमी खल रही है जो कुछ स्थिरता और चैंपियन मानसिकता लाता है.’
रोहित शर्मा को पंजाब के साथ जोड़ने का है सपना
- रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में एक है. उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने एक नहीं बल्कि 5 बार आईपीएल का टाइटल जीता है. इसके अलावा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए भी जाने जाते हैं.
- हिटमैन एक अच्छे लीडर के साथ-साथ धाकड़ बल्लेबाज भी हैं. रोहित 18वें सीजन के लिए नीलामी में उतरते हैं तो प्रीति जिंटा (Preity Zinta) उन पर बड़ा दांव खेल सकती है.
- प्रीति ने पहले ही इशारा दे दिया है कि वह हिटमैन को पंजाब किंग्स से जोड़ने के लिए किसी भी हद जा सकती हैं.
कप्तान शिखर धवन हुए चोटिल
- पंजाब किंग्स को कप्तान शिखर धवन के रूप में बड़ा झटका लगा है. राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में धवन को मैच में आराम दिया गया है.
- इस मैच सैम करन कप्तानी करने किए आए. रिपोर्ट्स के मुताबित शिखर धवन कंधे की इंजरी से जूझ रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें बीच आईपीएल 2024 में 7 से 10 दिन के लिए मैदान से बाहर होना पड़ सकता है.