काश! खरीद लिए होते हर्षद मेहता की सलाह वाले शेयर, अब पछता रहे हैं लोग, रिटर्न देखकर चकरा गया दिमाग
जब भी शेयर बाजार का जिक्र होता है तो किसी भी बहाने हर्षद मेहता का नाम लोगों की जुबां पर आ जाता है. क्योंकि, इस शख्स ने भारतीय शेयर बाजार की नींव हिलाकर रख दी थी. अप्रैल 1992 में जब हर्षद मेहता घोटाले का पर्दाफाश हुआ तो एक ही दिन में लाखों निवेशक मानों बर्बाद हो गए. क्योंकि पिछले 2-3 साल से चले आ रहे बुल रन का बुलबुला फूट गया. 1992 के सिक्योरिटी स्कैम के बाद मार्केट इतनी बुरी तरह गिरा कि निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ. हर्षद मेहता के द्वारा सुझाए गए शेयरों में जबरदस्त बिकवाली हावी हुई. लेकिन, ऐसा नहीं है कि इन शेयरों का वजूद ही खत्म हो गया. हर्षद मेहता भले ही इस दुनिया में नहीं रहा हो, पर 1990 में जिन निवेशकों ने उसके बताए शेयरों में पैसा अब तक लगाकर रखा है, उन्हें 34 साल में हजारों गुना रिटर्न मिला है. आम निवेशक सोच भी नहीं सकता है उससे कई गुना रिटर्न हर्षद मेहता द्वारा बताए गए शेयरों ने दिया है. इनमें कई नामी कंपनियों के शेयर हैं जिनकी कीमत उस जमाने में 10-10 रुपये के नीचे थी. लेकिन, आज प्रति शेयर का भाव हजार रुपये तक है.
दरअसल 1990 के दशक की शुरुआत में मुंबई के दलाल स्ट्रीट पर हर्षद मेहता, एक बहुत बड़ा नाम था. उसने शेयरों से बेशुमार पैसा बनाया और अपने निवेशकों की झोली भर दी. हालांकि, अप्रैल 1992 में जब हर्षद मेहता सिक्योरिटी सामने आया उस वक्त बाजार बुरी तरह गिरा और निवेशकों को बहुत नुकसान हुआ. लेकिन, आज की तारीख में ये शेयर हजारों गुना रिटर्न दे चुके हैं. आइये आपको बताते हैं हर्षद मेहता के द्वारा सुझाए गए कुछ चुनिंदा शेयरों का रिटर्न…
हर्षद मेहता के जमाने के शेयरट्रेड ब्रेन्स और स्टॉक प्राइस अर्काइव की रिपोर्ट के अनुसार, हर्षद मेहता ने एसीसी सीमेंट के शेयरों पर दांव लगाया था. 1990 में इस शेयर की कीमत 59.64 रुपये थी और आज इसका भाव 2,647.50 रुपये है. अगर किसी व्यक्ति ने उस समय एसीसी के शेयरों में 10,000 रुपये का निवेश किया होता तो आज कुल इन्वेस्टमेंट वैल्यू 4 लाख से ज्यादा होती.
पहले टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड (टिस्को) के नाम से जानी जाने वाली कंपनी के शेयर 6 रुपये के भाव पर मिल रहे थे. अब टाटा स्टील के शेयर की कीमत 155 रुपये से ज्यादा है.