IAS vs IPS: आईएएस और IPS में से कौन होता है ज्यादा Powerfull, मिलती है ज्यादा सुविधाएं

यूपीएससी को देश की सबसे मुश्किल परीक्षा में से एक माना जाता है। कलेक्टर और IPS बनने के लिए यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा पास करनी होती है।

ये परीक्षा बहुत मुश्किल होती है क्योंकि इसमें सिर्फ 500 से 1000 पद खाली होते हैं। उसमें से जो भी कलेक्टर या IPS  बनता है उसे और ज्यादातर लोग आईएएस को वरीयता देते हैं। क्या आप जानते हैं कि अपने जिले में आईएएस या आईपीएस कौन ज्यादा पावरफुल होता है।

कौन है असली हीरो!

IAS अधिकारी और IPS के पास अलग-अलग पावर होती है। जहां आईएएस अधिकारी कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय,के नियत्रण में रहते हैं

वहीं IPS डायरेक्‍ट केंद्रीय गृह मंत्रालय के नियंत्रण में रहते हैं। वह एक आईएएस अफसर की सैलरी आईपीएस अधिकारी की तुलना में ज्यादा होती है।

इनके पास होते हैं बॉडीगार्ड

एक आईपीएस अफसर की जिम्मेदारी उसके क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर को मैंटेन करने की। साथ ही अपराध की जांच करने का काम भी इन्हीं का होता है। आईपीएस अधिकारी ड्यूटी के दौरान वर्दी में रहते हैं लेकिन आईएएस अधिकारी का कोई ड्रेस नहीं होती।

ये ऑफिसर फॉर्मल ड्रेस में होते हैं। IAS अधिकारी को पोस्ट के आधार पर गाड़ी, बंगला और बॉडीगार्ड जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। वहीं IPS अधिकारी के साथ पूरी पुलिस फोर्स रहती है।

एक साथ होती है IAS-IPS की ट्रेनिंग

आईएएस और आईपीएस अधिकारी का काम अलग-अलग होता है लेकिन इन दोनों की ट्रेनिंग कुछ महीने साथ में ही होती है। इन अफसरों को 3 महीने की फाउंडेशन ट्रेनिंग दी जाती है। उसके बाद आईपीएस अधिकारी ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद चले जाते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *