ICC Latest Rankings 2024: यशस्वी जायसवाल का आईसीसी रैंकिंग में धमाल… विराट कोहली को बिना खेले भी फायदा, लाबुशेन टॉप-10 से बाहर

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में बड़ा उछाल मिला है. वो पहली बार टॉप 10 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शामिल हो गए हैं. वहीं इंग्लैंड के ख‍िलाफ पूरी सीरीज से नदारद रहे विराट कोहली को भी ताजा रैंक‍िंंग में फायदा हुआ है, वो एक स्थान का प्रमोशन पाकर नंबर 8 पर पहुंच गए हैं. वहीं ऑस्ट्रेल‍ियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन टॉप 10 से बाहर हो गए हैं.

2023 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जायसवाल 727 रेटिंग अंकों के साथ दो स्थान की छलांग लगाकर 10वें स्थान पर पहुंचे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से जबरदस्त फॉर्म में चल रहे यशस्वी ने पहले ही एक टेस्ट सीरीज में 600 और उससे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के एक विशेष क्लब में शामिल होकर इतिहास रच दिया है. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.

22 वर्षीय जायसवाल, सुनील गावस्कर, दिलीप सरदेसाई, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली के साथ टेस्ट सीरीज में 600 रन का आंकड़ा पार करने वाले महज पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

यशस्वी ने चार टेस्ट मैचों में 93.57 के एवरेज से 655 रनों बनाए हैं. इसमें दो अर्धशतक और इतने ही शतक शामिल हैं. खास बात यह है कि उन्होंने दोनों ही शतकों को दोहरे शतक में बदला है. जायसवाल एक टेस्ट सीरीज में किसी भी भारतीय बल्लेबाज के लिए सबसे अधिक रन (774) के महान सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को धर्मशाला में तोड़ सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *