ICC T20I Rankings: अभिषेक शर्मा ने टी20 रैंकिंग में भी मचाया तहलका, ऋतुराज गायकवाड़ ने की टॉप 10 में एंट्री

आईसीसी टी20 रैंकिंग का ऐलान हो गया है और बड़ी खबर ये है कि ऋतुराज गायकवाड़ की बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में एंट्री हो गई है. दूसरी तरफ अभिषेक शर्मा ने भी आईसीसी रैंकिंग में धुआंधार शुरुआत की है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है.
आईसीसी टी20 रैंकिंग का ऐलान
आईसीसी टी20 रैंकिंग का ऐलान हो गया है जिसमें दो भारतीय बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला है. जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहे अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ ने टी20 रैंकिंग में जबरदस्त उछाल हासिल किया है. बात करें ऋतुराज की तो ये खिलाड़ी बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में पहुंच गया है. गायकवाड़ ने 13 स्थान की छलांग लगाकर 7 नंबर पर अपनी जगह बना ली है. वहीं, अभिषेक शर्मा की आईसीसी रैंकिंग में एंट्री हो गया है और वह 75 स्थान पर आ गए हैं.
अभिषेक शर्मा को शतकीय पारी का मिला इनाम
23 साल के अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज से ही अपने करियर की शुरुआत की है. इस सीरीज के पहले मैच में वह बिना खाता खोले आउट हो गए थे, लेकिन दूसरे मैच में वह शतक जड़ने में कामयाब रहे. उन्होंने 47 गेंदों पर 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए थे. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 44 गेंदों पर नाबाद 77 रन की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का जड़ा था.
इन खिलाड़ियों को भी हुआ फायदा
सूर्यकुमार यादव अभी भी दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. वहीं, यशस्वी जायसवाल को तीन स्थान का नुकसान हुआ है. वह अब 10वें नंबर पर आ गए हैं. हालांकि रिंकू सिंह की रैंकिंग में बड़ा फायदा देखने को मिला है. रिंकू अब 4 स्थान की छलांग लगाकर 39वें नंबर पर आ गए हैं. शुभमन गिल भी 74 से 73वें स्थान पर पहुंच गए हैं. शिवम दुबे को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. वह अब 5 स्थान लुढ़ककर 73वें नंबर पर आ गए हैं.
रवि बिश्नोई ने भी किया कमाल
रवि बिश्नोई ने हालिया सीरीज में काफी किफायती गेंदबाजी की है. उन्होंने पहले टी20 में 4 विकेट और दूसरे टी20 में 2 विकेट अपने नाम किए थे. उन्हें इस शानदार प्रदर्शन का फायदा रैंकिंग में हुआ है. वह ताजा रैंकिंग में 8 स्थान की छलांग लगाकर 14वें नंबर पर आ गए हैं. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे भारतीय गेंदबाजों को इस रैंकिंग में नुकसान हुआ है, क्योंकि वह सभी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *