ICICI Bank का मार्केट कैप पहली बार ₹8 लाख करोड़ के पार, बना देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक
बिजनेस डेस्कः प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank के नतीजों के बाद शेयर में आज शानदार तेजी देखने को मिल रही है। आज की तेजी के साथ ही इस बैंक का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन पहली बार 8 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा है।
सोमवार को इस स्टॉक में 5% की तेजी देखने को मिली। इस तेजी के बाद आईसीआईसीआई बैंक देश का दूसरा बसे बड़ा बैंक बन गया है। 2024 में अब तक यह स्टॉक अब तक 17% की तेजी दिखा चुका है। ICICI Bank के मुकाबले निफ्टी ने इस साल अब तक 4% की तेजी दिखाई है।
मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से Reliance Industries 19.8 लाख करोड़ रुपए के साथ देश की सबसे बड़ी कंपनी है। इसके बाद 14 लाख करोड़ रुपए के साथ TCS दूसरी सबसे बड़ी कंपनी थी। HDFC Bank का मार्केट कैपिटलाइजेशन 11.6 लाख करोड़ रुपए और SBI का मार्केट कैपिटलाइजेशन 7.4 लाख करोड़ रुपए है।
ICICI Bank के बैलेंसशीट और एसेट क्वॉलिटी में सुधार के बाद एनालिस्ट इस स्टॉक को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं। JM Financial का कहना है कि ICICI Bank प्राइवेट बैंकों में रिटर्न प्रोफाइल के लिहाज से बेहतर है। ऐसे में ICICI Bank का प्रीमियम वैल्युएशन बना रह सकता है। एनालिस्ट ने कहा कि ICICI Bank अगले 2 साल में 18.5% का औसत इक्विटी रिटर्न देने के रास्ते पर है। बैंक को एसेट क्वॉलिटी में सुधार और ग्रोथ मोमेंटम जारी रहने का फायदा मिलेगा।
मार्च तिमाही के दौरान ICICI Bank के डिपॉजिट में तिमाही आधार पर 6% ग्रोथ रही। दिसंबर तिमाही में लोन ग्रोथ 3% रही। डिपॉजिट और लोन ग्रोथ में बेहतर ग्रोथ की वजह से लोन टू डिपॉजिट रेश्यो (LDR) भी 3% पर रहा।
Kotak Mahindra Bank में हालिया गिरावट के बाद दोनों की वैल्युएशन में अंतर कम हुआ है। फिलहाल, दोनों बैंकों का 1-साल का फॉरवर्ड P/B 2.9 गुना पर है। बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा वेटेज वाला स्टॉक है।