‘अगर साउथ अफ्रीका की टीम साल में दो टेस्ट मैच ही खेलेगी, तो कगिसो रबाडा कैसे 400 विकेट तक पहुंचेंगे?’
साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एनटीनी का मानना है कि अगर दक्षिण अफ्रीका एक साल में सीमित संख्या में ही टेस्ट मैच खेलता रहेगा तो फिर कगिसो रबाडा कभी डेल स्टेन के 439 विकेट के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाएंगे। असलियत यह है कि भारत के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहा पहला टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका का 2023 में केवल तीसरा ही टेस्ट मैच है। साउथ अफ्रीका विदेशी सरजमीं पर खूब टेस्ट मैच खेलती है, लेकिन घरेलू सरजमीं पर कम ही टेस्ट होते हैं। कगिसो रबाडा को थोड़ी बहुत चोटों का सामना भी करना पड़ा है, जिसके चलते भी वे कम मैच खेले हैं।
तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की बात करें तो उन्होंने अब तक 285 विकेट इस फॉर्मेट में लिए हैं और दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 390 विकेट लेने वाले एनटीनी से पूछा गया कि क्या इस तेज गेंदबाज को एलन डोनाल्ड, शॉन पोलाक, डेल स्टेन और स्वयं एनटीनी जैसे महान खिलाड़ियों की श्रेणी में रखा जा सकता है? इस सवाल के जवाब में एनटीनी ने कहा, “वह पहले ही (महान खिलाड़ियों की) सूची में शामिल हैं। जब आप इन तेज गेंदबाजों का जिक्र करते हैं तो उन्होंने 400 विकेट की संख्या पार की है, जबकि रबाडा अभी 300 विकेट तक पहुंचने के करीब हैं।”
एनटीनी ने आगे पीटीआई से बात करते हुए कहा, “हमारे साथ एक बड़ी समस्या है। आप साल में केवल दो टेस्ट मैच खेल रहे हैं, यह क्या है। क्या आपको लगता है कि वह (रबाडा) यह उपलब्धि हासिल करने तक खेल में बने रह सकते हैं? दक्षिण अफ्रीका जितने कम मैच खेल रहा है उसे देखते हुए यह आसान नहीं होगा।” रबाडा ने सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ पांच विकेट निकाले। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भी दो मैचों की ही टेस्ट सीरीज होनी है। वहीं, जब साउथ अफ्रीका की टीम भारत आती है तो 4-4 मैचों की सीरीज खेलती है।