डार्क सर्कल से हैं परेशान तो इन घरेलू नुस्खों का करें इस्तेमाल, मिलेगी राहत…दूर होगी समस्या
आंखों के नीचे होने वाले डार्क सर्कल पूरे लुक को खराब कर देते हैं. इसकी वजह से आप बीमार नजर आने लगते हैं. आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और बदलती लाइफस्टाइल में ये हर उम्र के लोगों में आम बात हो गई है.
रात में देर से सोने, सही डाइट ना लेने और उम्र बढ़ने के कारण आंखों के नीचे काले घेरे नजर आने लगते हैं. ऐसे में अगर आप डार्क सर्कल से छुटकारा चाहते हैं तो इसके लिए कई घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे डार्क सर्कल से मुक्ति पा सकते हैं.
आलू डार्क सर्कल से आपको छुटकारा दिलाने में मददगार साबित हो सकता है. इसके लिए आलू को छीलकर उसे कद्दूकस कर उसका रस निकाल लें. फिर कॉटन की मदद से आलू के रस को अपने चेहरे पर लगाएं. 5 से 10 मिनट के बाद चेहरे को धो लें. इसे हफ्ते में से दो से तीन बार करें. कुछ दिनों में फर्क नजर आएगा.
चाय पत्ती को पानी में डालकर थोड़ी देर तक उबालें. फिर पानी ठंडा हो जाने के बाद रूई की मदद से इसे अपनी आंखों के नीचे लगा लें. थोड़ी देर तर इसे लगा रहने दे फिर पानी से धो लें. इससे भी डार्क सर्कल से छुटकारा मिल जाएगा.