कॉफी का कप नहीं मिला तो गोलगप्पे पर ही बना डाला Latte Art, देखने वालों ने कहा- ऐसा एक्सपेरिमेंट मत करो भाई
एक अच्छा और जुनूनी कलाकार अपनी कला को दिखाने का मौका कभी भी और कहीं भी ढूंढ ही लेता है. उदाहरण के लिए एक पेंटर को सही कैनवास न मिले, तो वो दीवारों या फिर फर्श पर भी अपनी कलाकृति उकेर देता है. कुछ ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर इन दिनों छाया हुआ है. इस वीडियो में एक Latte artist को जब अपने बेहतरीन आर्ट को दिखाने के लिए कॉफी मग नहीं मिला, तो उसने गोलगप्पे पर ही अपनी कला प्रदर्शित कर दी और डिजाइन इतनी सुंदर की देखने वाले वाह कहे बिना रह नहीं सकते.
गोलगप्पे शायद एक ऐसा व्यंजन है, जो पूरे हिंदुस्तान में पसंद किया जाता है. भले ही अलग-अलग इलाकों में इसे अलग-अलग नामों से पहचाना जाता हो. पुचका, पानी पुरी, पानी-पताशे, फुल्की, गुपचुप जैसे इसके कई नाम प्रचलित हैं. इसे बनाने की विधियों में हर जगह थोड़ा बहुत अंतर है, लेकिन गोलगप्पों के अंदर लाते/कॉफी या कैपेचीनो भरने का ख्याल भी शायद ही किसी के मन में आया हो, लेकिन फिलहाल बात हम इसके स्वाद की नहीं बल्कि, लाते ऑर्ट की कर रहे हैं. वीडियो में गोलगप्पे के अंदर लिक्विड कुछ इस ढंग से भरा जा रहा है कि, कमाल की डिजाइन उभरकर दिखाई दे रही है.
वीडियो को लेकर यूजर के कमेंट्स बंटे हुए हैं. इसमें कोई शक नहीं कि छोटे से गोलगप्पे पर लाते आर्ट का ये डिजाइन कमाल का है. इसके लिए बनाने वाले की खासी प्रशंसा भी हो रही है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें पानीपुरी के साथ किया गया ये प्रयोग कतई पसंद नहीं आ रहा है. उनकी नजर में ये एक बेहतरीन डिश के स्वाद को बर्बाद कर देने जैसा है. लिहाजा वे वीडियो को लेकर नेगेटिव कमेंट भी कर रहे हैं.