शाम के समय अगर दोहराते हैं ये काम तो आपसे रूठ सकती हैं मां लक्ष्मी

शाम के समय अगर दोहराते हैं ये काम तो आपसे रूठ सकती हैं मां लक्ष्मी

हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन और ऐश्वर्य की देवी माना जाता है. कहते हैं अगर मां लक्ष्मी प्रसन्न हैं, तो धन की कमी नहीं होती और घर खुशियों से भरा रहता है. वैसे अगर माता लक्ष्मी रूठी रहे तो उस घर दिक्कतें आने लगती हैं और दरिद्रता निवास करने लगती है. इसलिए लोग देवी को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह की पूजा करते हैं.

लोगों की कोशिश रहती है कि उन पर और उनके परिवार पर मां लक्ष्मी की कृपा दृष्टि हमेशा बनी रहे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ काम शाम के समय नहीं करने चाहिए. ऐसा करने से धन की देवी मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं. आइए जानते हैं उन सभी कार्यों के बारे में जिन्हें शाम के समय करना अशुभ माना जाता है.

शाम के समय न सोएं
मान्यताओं के अनुसार शाम के समय यानी सूरज ढलने के बाद सोना अशुभ होता है. माना जाता है इस समय देवी देवता भ्रमण के लिए निकलते हैं और आशीर्वाद देते हैं, जो इस समय सोता है वो उनके आशीर्वाद से वंचित रह जाता है. साथ ही शाम के सोने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं.

तुलसी को जल न चढ़ाएं
हिंदू धर्म में तुलसी को मां लक्ष्मी का ही रूप माना जाता है. तुलसी को शाम के समय जल चढ़ाना और छूना पूरी तरह से निषेध माना गया है. ऐसा करने से धन की देवी मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं.

झाड़ू न लगाएं
शाम के समय घर की सफाई करना जैसे झाड़ू ,पोछा लगाना भी अशुभ माना जाता है. कहा जाता है की शाम के समय झाड़ू या पोछा लगाने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और इससे घर में दरिद्रता आती है.

इन चीजों का न करें दान
शाम के समय दूध,दही, लहसुन, प्याज, हल्दी और सुई को किसी से भी न तो लेना चाहिए और न ही उनको किसी को देना चाहिए. इन चीजों को शाम के समय लेना या देना अशुभ माना जाता है.

पैसों का लेनदेन न करें
शाम के समय किसी भी तरह के पैसों के लेनदेन से बचें. शाम का समय मां लक्ष्मी के घर में स्वागत का समय होता है इसलिए इस समय न तो किसी को उधार पैसा दें और न ही उधार लें. ऐसा करना आर्थिक संकट को बुलावा देता है.

घर का मेन गेट खुला रखें
शाम के समय घर का मेन गेट खुला रखें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माना जाता है शाम के समय मां लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं इसलिए घर में उनके स्वागत के लिए मेन गेट खुला रहना चाहिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *