फ्री में खिलाओ, फेमस कर दूंगी’, एनफ्लुएंसर ने दिया ऑफर, महफिल लूट गया रेस्टोरेंट का जवाब!

एक वक्त था, जब लोगों तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचाने के लिए कंपनियों को अच्छी-खासी मशक्कत करनी पड़ती थी. टीवी विज्ञापन, होर्डिंग और न जाने क्या-क्या मार्केटिंग के हथकंडे अपनाने के बाद उन्हें कस्टमर मिल पाते थे. हालांकि अब हालात बदल चुके हैं. सोशल मीडिया ने एनफ्लुएंसर्स के ज़रिये कम पैसे में ज्यादा लोगों तक रीच बनाने का रास्ता दे दिया है. वो बात अलग है कि इसके भी अपने फायदे और नुकसान हैं.

सोशल मीडिया पर आजकल एनफ्लुएंसर्स हर चौथी चीज़ का प्रमोशन करते हुए नज़र आते हैं. एक ऐसी ही महिला के साथ रेस्टोरेंट वालों ने जो किया, वो बहुत ही दिलचस्प था. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक एक महिला एनफ्लुएंसर चाहती थी कि एक रेस्टोरेंट उसे प्रमोशन के बदले फ्री का खाना खिलाए. हालांकि यहां उसकी दाल गलने के बजाय अलग ही कांड हो गया.

मुफ्त में खिलाओ, बढ़वा दूंगी कस्टमर’

मामला ब्रिटेन के मैनचेस्टर का है. यहां Lucky Ramen and Sushi नाम के रेस्टोरेंट में खाने के लिए आने से पहले एक एनफ्लुएंसर ने मैसेज दिया कि आप मुझे फ्री में खाना खिलाइए. इसके बदले मैं अपने ब्लू टिक अकाउंट से आपका प्रमोशन कर दूंगी. उसने बाकायदा डीएम करके रेस्टोरेंट को ये बात कही थी. उसे उम्मीद थी कि शायद उसे जल्दी ही कोलैबरेशन के बदले मुफ्त का खाना मिल जाएगा लेकिन यहां तो गेम उल्टा ही पड़ गया. रेस्टोरेंट ने न सिर्फ उसे एक्सपोज़ कर दिया बल्कि सॉलिड बेइज्ज़ती भी हो गई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *