ILT20 : आंद्रे रसेल की तूफानी पारी और गेंदबाजी से जीती नाइट राइडर्स, जायंट्स को 6 विकेट से दी मात

ILT20, Abu Dhabi Knight Riders won : इंटरनेशनल टी20 लीग (ILT20) में अबूधाबी नाइट राइडर्स की टीम ने गल्फ जायंट्स को अपने घर में 6 विकेट से हराकर तीसरी जीत दर्ज कर डाली. अबुधाबी के सामने गल्फ जायंट्स ने पहले खेलते हुए 161 रन बनाए. इसके जवाब में नाइट राइडर्स की टीम से पहले माइकल पीपर ने 59 रनों की पारी खेली, उसके बाद दो विकेट लेने वाले आंद्रे रसेल ने अंत में 30 रनों की तूफानी पारी से टीम को 6 विकेट से आसान जीत दिला डाली.

लिन ने खेली 67 रनों की पारी 

अबूधाबी के अपने घरेलू मैदान में अबूधाबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में गल्फ जायंट्स की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 21 रन के स्कोर तक दो विकेट गिर चुके थे. तभी नंबर चार पर आने वाले क्रिस लिन का बल्ला चला और उन्होंने 48 गेंदों में 6 चौके व तीन छक्के से 67 रनों की पारी खेल डाली. जबकि लिन के अलावा उस्मान खान ने 16 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से 23 रन बनाए. जिससे गल्फ जायंट्स की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 161 रन का स्कोर बनाया. नाइट राइडर्स के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट आंद्रे रसेल और इमाद वसीम ने लिए.

पीपर और रसेल की पारी से जीती नाइट राइडर्स 

162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट राइडर्स के ओपनर माइकल पीपर ने 40 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के से 59 रनों की पारी खेलकर मैच को हल्का कर डाला. इसके बाद रही सही कसर अंत में आंद्रे रसेल ने पूरी कर डाली. गेंदबाजी में दो विकेट लेने वाले रसेल बल्लेबाजी कर रहे थे तभी बारिश आ गई. लेकिन 24 गेंद और 31 रन के रोमांच में थोड़ी देर बाद मैच फिर से शुरू हुआ. तभी रसेल का बल्ला गरजा और उन्होंने 13 गेंदों में एक चौके व तीन छक्के से 30 रनों की नाबाद पारी खेलकर नाइट राइडर्स को जीत दिला डाली. जिससे नाइट राइडर्स ने 18.2 ओवरों में 4 विकेट पर 164 रन बनाकर 6 विकेट से जीत दर्ज कर डाली.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *