लद्दाख में कांग्रेस ने सेरिंग नामग्याल पर खेला दांव, BJP ने काटा था टिकट
Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस ने गुरुवार को लद्दाख लोकसभा सीट से सेरिंग नामग्याल को चुनाव मैदान में उतारा। कांग्रेस पार्टी के एक आधिकारिक पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने लद्दाख से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए सेरिंग नामग्यालके नाम को मंजूरी दी है।
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कांग्रेस और नेकां ने एक साथ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इस दौरान जम्मू की दो सीट और लद्दाख की एक सीट कांग्रेस के खाते में और कश्मीर की तीन सीटें नेकां के हिस्से हैं। जम्मू की दो सीट पर नेकां ने कांग्रेस को समर्थन दिया। कश्मीर की तीन सीटों पर कांग्रेस ने नेकां को समर्थन दिया है।
इससे पहले बीजेपी ने लद्दाख से अपने वर्तमान सांसद सेरिंग नामग्याल का टिकट काटकर इस बार ताशी ग्यालसन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा ने 23 अप्रैल को अपने लोकसभा उम्मीदवार की 14वीं सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी ने एकमात्र उम्मीदवार लद्दाख संसदीय क्षेत्र से ताशी ग्यालसन के नाम की घोषणा की।
ताशी ग्यालसन लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी पार्षद हैं। सेरिंग नामग्याल 6 अगस्त 2019 को चर्चा में आए थे। इस दिन नामग्याल संसद में दिए अपने भाषण को लेकर चर्चा में आए थे। उनके भाषण की पीएम मोदी ने भी तारीफ की थी। एजेंसियां