फ्लाइट के टॉयलेट में ही फंसा रहा यात्री, केबिन क्रू ने लिखा लेटर, फिर क्या हुआ?

फ्लाइट के बीच में टॉयलेट करने गया और बाहर नहीं निकला. रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट के टेक ऑफ करने के बाद सीट बेल्ट वाले साइन जब बंद किए गए, तब प्लेन के टॉयलेट गेट में कुछ तकनीकी खराबी आ गई और वह लॉक हो गया.

प्लेन का टिकट कराओ और सफर अपनी सीट पर नहीं टॉयलेट सीट पर बैठ कर करना पड़े, तो दिल और मन से एक ही आवाज आती है ‘दिल से बुरा लगता है यार…’. मंगलवार 16 जनवरी को स्पाइस जेट की एक फ्लाइट के दौरान ऐसा ही हुआ. फ्लाइट के दौरान एक शख्स लगभग दो घंटे तक टॉयलेट के अंदर ही फंसा रहा. प्लेन के केबिन क्रू ने एक सांत्वना पत्र लिखकर दरवाजे के नीचे वाले गैप से अंदर सरका दिया.

इंडिया टुडे से जुड़े नागार्जुन की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट SG-268 ने मंगलवार 17 जनवरी की रात 2 बजे अपने समय से टेक ऑफ किया. और 3:42 पर बेंगलुरु में लैंड हुई. इस फ्लाइट की सीट नंबर 14D पर बैठा यात्री फ्लाइट के बीच में टॉयलेट करने गया और बाहर नहीं निकला. रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट के टेक ऑफ करने के बाद सीट बेल्ट वाले साइन जब बंद किए गए, तब प्लेन के टॉयलेट गेट में कुछ तकनीकी खराबी आ गई और वह लॉक हो गया. हालांकि, पीड़ित पैसेंजर की पहचान को गुप्त रखा गया है.

केबिन क्रू ने क्या लिखा?

पीड़ित यात्री को सबसे ज्यादा परेशानी लैंडिंग के दौरान आई. मामले की गंभीरता को समझते हुए केबिन क्रू ने दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. जिसके बाद उन्होंने यात्री को पत्र लिखकर कहा,फ्लाइट के लैंड होते ही इंजीनियर को बुलाकर टॉयलेट का दरवाजा खुलवाया गया. तुरंत मेडिकल टीम को बुलाकर यात्री को इलाज के लिए टीम के साथ भेज दिया गया. स्पाइसजेट ने घटना को लेकर यात्री से माफी मांगी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *