Incentive on Old Cars: दिल्ली में हैं और पुरानी कार हटाकर नई कार खरीदने वाले हैं, तो समझ लीजिये लॉटरी लगने वाली है!

दिल्ली सरकार पुरानी हो चुकीं और प्रदूषण का कारण बन रही, गाड़ियों को हटाने के लिए एक नई स्कीम लाने की तैयारी में जुटी हुई है. जिसके चलते राजधानी दिल्ली में स्क्रेपिंग पालिसी के संशोधित मसौदे के मुताबिक, अगर कोई पुरानी कार को स्क्रैप कराकर नई कार खरीदता है, तो इस पर लगने वाले रोड टैक्स में सीधे 50,000 रुपये तक की छूट दी जा सकती है.

ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट द्वारा तैयार किये गए इस मसौदे को वित्त विभाग से मंजूरी मिलनी बाकी है.

इसके बाद इस पर जनता की राय और सुझाव मांगे जायेंगे. खराब एयर क्वालिटी से जूझ रही दिल्ली का मकसद इस नीति के जरिये, गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण से निपटना है. पुरानी गाड़ियों में अक्सर सख्त उत्सर्जन से निपटने वाली टेक्नोलॉजी की कमी होती है, जिसके चलते इनसे वायु प्रदूषण में खतरनाक पर्टिकुलेट मैटर की बढ़ोतरी होती है. इसलिए सरकार इंसेंटिव के जरिये, ऐसी गाड़ियों को सड़क से हटाकर नई और ग्रीन ईंधन से चलने वाली गाड़ियों के सड़क पर उतरने की उम्मीद कर रही है.

क्या है स्कीम?

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक अभी इस पर डिस्कशन जारी है, लेकिन अगर इसे लागू किया जाता है, तो स्क्रैप की गयी गाड़ी की उम्र और प्रकार के आधार पर नई कार खरीदने पर लगने वाले रोड टैक्स में 50,000 रुपये तक की छूट दी जा सकती है. जिसमें प्राइवेट कार मालिक को 15 साल से ज्यादा पुरानी कार की स्क्रैपिंग पर 50,000 रुपये तक जबकि कमर्शियल कार मालिक को कुछ कम  छूट दी जाएगी

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *