IND vs BAN, 1st Test, Day 4, Highlights: भारत ने जीता चेन्नई टेस्ट, बांग्लादेश को 280 रन से हराया
टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों से हराया और 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली. रनों के मामले में बांग्लादेश के खिलाफ ये सबसे बड़ी जीत है. भारत ने 515 रन का लक्ष्य रखा था. इसे चेज करने की उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 234 रन पर ही ढेर हो गई. दूसरी पारी में भारत की ओर से अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए. वहीं रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिए. बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान नजमुल होसैन शांतो ने बनाए. उन्होंने 127 गेंद में 82 रन की पारी खेली.
भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे. इस दौरान अश्विन ने 113 रन और रवींद्र जडेजा ने 86 रन की जबरदस्त पारी खेली थी. 144 रन पर 6 विकेट गिर जाने के बाद दोनों ने मिलकर 199 रन साझेदारी की थी. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 149 रन ही बना सकी थी. जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान 4 विकेट, वहीं जडेजा, आकाशदीप और सिराज ने 2-2 विकेट चटकाए थे. भारतीय टीम को पहली पारी में 227 रन की बढ़त मिली थी. इसके बाद दूसरी पारी में भारत ने ऋषभ पंत की 109 रन और शुभमन गिल की नाबाद 119 रन की मदद से 4 विकेट पर 287 रन बनाए और कुल 514 रन की बढ़त हासिल की.