IND vs ENG: रोहित शर्मा के लिए जरूरी ये 3 खिलाड़ी, इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI!

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला अहम है. क्योंकि इसके आगे T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल का टिकट है. अब वो टिकट हाथ तभी लगेगा जब भारतीय टीम मुकाबला जीतेगी. और, जीतने के लिए जरूरी है संतुलित प्लेइंग इलेवन का होना. अब तक टीम इंडिया जिस प्लेइंग इलेवन के साथ खेलकर एक के बाद एक मुकाबले जीतती आ रही है, वो काफी बैलेंस है. लेकिन, क्या गयाना का मौसम और यहां की पिच का मिजाज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को किसी बदलाव के लिए मजबूर करेगा?
टीम इंडिया ने सुपर-8 से ही अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. यानी उसने जैसे अफगानिस्तान को हराया उसी कॉम्बिनेशन के साथ ऑस्ट्रेलिया को हराया. लेकिन, क्या अब उसमें कोई बदलाव दिखेगा. क्योंकि बाजी अब नॉक आउट की है, जहां एक भी चूक भारी पड़ सकती है. गयाना के कंडीशन, मौसम और पिच के मिजाज को देखते हुए टीम में बदलाव की कोई भी संभावना फिलहाल अमलीजामा पहनते नहीं दिख रही.
नहीं बदलेगी की टीम इंडिया की प्लेइंग XI!
टीम इंडिया की ओर से भले ही ये साफ नहीं किया है लेकिन हालातों को देखते हुए इसके आसार बहुत कम हैं कि रोहित शर्मा टीम में कोई बदलाव करें. यानी प्लेइंग इलेवन वही रह सकता है, जो पिछले कुछ मैचों बरकरार है. भारतीय प्लेइंग इलेवन का कॉम्बिनेशन ऐसा है जिसकी बल्लेबाजी में गहराई है और गेंदबाजी में धार.
गयाना में ये 3 खिलाड़ी बड़े जरूरी हैं!
वेस्ट इंडीज की जमीन पर टीम इंडिया 3 स्पिनर और 2 स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों के साथ खेल रही है. भारत को फाइनल में जाने के लिए गयाना में इंग्लैंड से सेमीफाइनल जीतना जरूरी है. और, इसके लिए उसके तीनों स्पिनर्स पर निगाहें रहने वाली है. दरअसल, गयाना की पिच पर स्पिन ही बड़ा हथियार है. पिछले 5 मैचों में यहां 27 विकेट स्पिनर्स ने लिए हैं. इस सूरत में साफ है कि कुलदीप, अक्षर और जडेजा की तिकड़ी इंग्लैंड के खिलाफ तांडव करती दिखे.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *