IND vs ENG: 146 kph की गेंद और… ध्रुव जुरेल ने मार्क वुड को मारा सचिन का शोएब अख्तर वाला छक्का

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत के लिए सरफराज खान के साथ ही ध्रुव जुरेल का डेब्यू भी हुआ। चर्चा सिर्फ सरफराज को लेकर थी क्योंकि उन्हें काफी समय से टीम में शामिल करने की मांग हो रही थी। दूसरी तरफ जुरेल का टीम में आना भी काफी लोगों के लिए चौंकाने वाला था। पहले दिन सरफराज की बैटिंग भी आ गई तो दूसरी तरफ जुरेल पैड पहने इंतजार करते रह गए। दूसरे दिन तीसरे ही ओवर में कुलदीप यादव आउट हुए और जुरेल को क्रीज पर उतरना पड़ा।

जुरेल ने खेला ऊपर कट

ध्रुव जुरेल शुरुआत में रन बनाने के लिए जूझ रहे थे। ऐसे में मार्क वुड ने उन्हें बाउंसर पर फंसाने की कोशिश की। रोहित को पटकी हुई गेंद पर आउट करने वाले मार्क वुड की जुरेल के सामने एक नहीं चली। उन्होंने 146 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पटकी हुई गेंद डाली। जुरेल भी तैयार थे और उन्होंने अपर कट खेल दिया। गेंद बल्ले पर गिरी और स्लिप के ऊपर से छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर चली गई।

सचिन ने फेमस किया था शॉट

अपर कट अभी कई बल्लेबाज खेलने लगे हैं। लेकिन सचिन तेंदुलकर ने इसे सबसे पहले फेमस किया था। यह गेंद को बल्लेबाज को अपनी कोई ताकत नहीं लगानी होती। गेंदबाज की स्पीड का इस्तेमाल करते हुए उसे शॉट खेलने होता। टी20 क्रिकेट शुरू होने के बाद बल्लेबाज इस शॉर्ट को काफी खेलते हैं। सचिन ने पहली बार 2002 के साउथ अफ्रीका दौरे पर यह शॉट खेला था।

टी20 में फिनिशर हैं जुरेल

ध्रुव जुरेल टी20 में फिनिशर की भूमिका निभाते हैं। 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे जुरेल राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में कई तेज पारियां खेल चुके हैं। आईपीएल की 11 पारियों में उनका स्ट्राइक रेट 173 का है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जुरेल यूपी के लिए दोहरा शतक भी मार चुके हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *