IND vs ENG 4th Test Day 1: रांची टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड का स्कोर 300 पार, जो रूट का शतक
रांची टेस्ट मैच का पहला दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नाम रहा, जिसका मुख्य कारण जो रूट की शानदार सेंचुरी रही. टीम इंडिया अभी तक इस सीरीज़ में 2-1 से आगे है, अब यहां पर उसकी नजर सीरीज को अपने नाम करने पर होगी. टीम इंडिया की शुरुआत तो इस मैच में शानदार रही थी, जब उसने इंग्लैंड के पांच विकेट सिर्फ 112 के स्कोर पर गिरा दिए थे. लेकिन बाद में इंग्लैंड ने दमदार वापसी की, दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड का स्कोर 302/7 रहा.
सीरीज में 2-1 की बढ़त के साथ उतरी टीम इंडिया ने इस मैच में भी दमदार शुरुआत करते हुए पहले सेशन में ही इंग्लैंड के 5 विकेट गिरा दिए थे. टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज आकाश दीप ने शुरुआती 3 विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी थी.
हालांकि दूसरे सेशन में दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने इंग्लैंड की जोरदार वापसी कराई और बेन फोक्स के साथ मिलकर टीम को संभाला. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई, जिसमें रूट ने इस सीरीज का अपना पहला शतक जमाया. पहले दिन का खेल खत्म होने पर जो रूट 106 पर नाबाद रहे, जबकि ओली रोबिन्सन 31 रन पर नाबाद रहे.
IND vs ENG 4th Test: Live Updates
पहले दिन का खेल खत्म हो गया है, इंग्लैंड का स्कोर 302/7 रहा है. अभी इंग्लैंड के जो रूट 106 और ओली रोबिन्सन 31 रन पर नाबाद खेल रहे हैं.
इंग्लैंड के जो रूट ने शानदार सेंचुरी जड़ दी है. इस टेस्ट सीरीज़ में जो रूट का ये पहला शतक है, साथ ही भारत की धरती पर तीसरी सेंचुरी है. इंग्लैंड का स्कोर279/7 हो गया है.
इंग्लैंड का सातवां विकेट गिर गया है, मोहम्मद सिराज ने Tom Hartley को क्लीन बोल्ड कर दिया है. इंग्लैंड का स्कोर 245/7 हो गया है.
आखिर इंग्लैंड का छठा विकेट गिर गया है. मोहम्मद सिराज ने बेन फोक्स (47) को आउट कर भारत को सफलता दिलाई.
तीसरे सेशन का खेल शुरू होने के साथ ही इंग्लैंड ने रनों की रफ्तार बढ़ा दी है और 200 का आंकड़ा पार कर लिया है.
दूसरे सेशन मे इंग्लैंड ने 86 रन बनाए और इस तरह टी-ब्रेक तक उसका स्कोर 5 विकेट पर 198 रन रहा.
पहले सेशन में 5 विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड ने दूसरे सेशन में जबरदस्त वापसी की और कोई विकेट नहीं गंवाया.
लगातार 6 पारियों में नाकाम होने के बाद जो रूट ने आखिर इस सीरीज में पहला अर्धशतक जमा दिया है.
जो रूट और बेन फोक्स की साझेदारी इंग्लैंड को आगे बढ़ाए जा रही है और उसका स्कोर अब 150 रन तक पहुंच गया है.
दूसरे सेशन का खेल शुरू हो चुका है और इंग्लैंड के लिए जो रूट और बेन फोक्स ने पारी को संभाला है.
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भी आउट हो गए हैं और पहले सेशन में ही इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. जडेजा ने उन्हें LBW आउट किया.
अश्विन ने अपने दूसरे ही ओवर में विस्फोटक बैटिंग कर रहे जॉनी बेयरस्टो (38) का विकेट झटक लिया है. इंग्लैंड को लगा चौथा झटका.
आकाश दीप ने एक ही ओवर में डकेट के बाद ऑली पोप का विकेट भी हासिल कर लिया. पोप खाता भी नहीं खोल सके.
तेज शुरुआत के बाद इंग्लैंड का पहला विकेट गिर गया है. डेब्यू कर रहे आकाश दीप ने ओपनर बेन डकेट को आउट किया.
इंग्लैंड की पहली पारी शुरू हो गई है. उसके लिए जैक क्रॉली और बेन डकेट क्रीज पर हैं.
बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं.
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीत लिया है और पहले बैटिंग का फैसला किया है.
टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की जगह किसे मौका मिलेगा? क्या टीम इंडिया स्पिनर अक्षर पटेल को वापस लेकर आएगी या पेसर आकाश दीप को डेब्यू का मौका मिलेगा?
राजकोट में 434 रनों की रिकॉर्ड जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त ली है.