रोहित शर्मा की जगह कप्तान बने हार्दिक पंड्या के खिलाफ हूटिंग देखना चाहते हैं आकाश चोपड़ा!

आईपीएल 2024 के आधे शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. पहला मैच 22 मार्च को होगा. 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना अबतक अपने पहले खिताब का इंतजार कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से होगा. लेकिन जब शेड्यूल का ऐलान हुआ तो पहले मैच से ज्यादा हाइप किसी और ही मुकाबले की थी. ये मैच 24 मार्च यानी कि आईपीएल के इस सीजन के तीसरे दिन खेला जाएगा. ये मैच है मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच. कहने को तो ये मात्र एक लीग मैच ही है, लेकिन इसमें मुंबई की टीम सालों के बाद एक अलग कप्तान के अंडर खेलने उतरेगी. मुंबई को 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा से इस सीजन से पहले ही कप्तानी छीन ली गई. मुंबई की कप्तानी अब हार्दिक पंड्या के हाथों में है. वही हार्दिक जो पिछले सीजन तक गुजरात टाइटंस के ही कप्तान थे, लेकिन उन्हें ट्रेड करके मुंबई की टीम में शामिल कर लिया गया.

हार्दिक से खफा हुए आकाश

आईपीएल शुरू होने में अभी महीने भर का वक्त है. लेकिन उससे पहले ही आईपीएल को लेकर माहौल गर्म है. खासकर हार्दिक को लेकर पूर्व क्रिकेटर और फैंस काफी खफा हैं. हार्दिक वर्ल्ड कप में बाहर होने के बाद से क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाए हैं. फिर गुजरात की टीम को उन्होंने अचानक छोड़ा तो फैंस उनसे और ज्यादा नाराज हो गए. इसी पर अब पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा तंज कसा है. आकाश ने जियो सिनेमा से बातचीत करते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि हार्दिक पांड्या को लेकर अहमदाबाद में चिढ़ाया जाए. मैं आपको बताता हूं क्यों? पहले आईपीएल सीजन में मुंबई और कोलकाता का मैच था और हम वानखेड़े स्टेडियम में खेल रहे थे. अजीत अगरकर हमारी टीम (कोलकाता) में थे और हमें उन्हें बाउंड्री के हटाना पड़ा क्योंकि वो मुंबई का लड़का था. मुंबई के खिलाफ मुंबई में खेल रहा था और वानखेड़े की भीड़ ने उसे खूब चिढ़ाया.

‘हार्दिक के साथ भी होना चाहिए ऐसा ही’

अब आकाश चाहते हैं कि जो सालों पहले अजीत अगरकर के साथ हुआ वो हार्दिक के साथ भी गुजरात में होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि अब हार्दिक एक बार फिर आईपीएल जीतने के बाद मुंबई जाते हैं, अगली बार टीम को फाइनल में ले जाते हैं और सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि फ्रेंचाइजी छोड़ने का फैसला कर रहे हैं. अगर अहमदाबाद की जनता में कोई नाराजगी नहीं है और वो ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें कोई दुख नहीं होगा. बहरहाल ये तो देखने वाली बात होगी कि आईपीएल शुरू होने के बाद फैंस हार्दिक के साथ कैसा बर्ताव करते हैं, लेकिन फिलहाल तो वो हर किसी के टारगेट पर ही हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *