IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में हार के बाद भी सकारात्मक नजर आए बेन स्टोक्स, लक्ष्य का पीछा करने को लेकर कही बड़ी बात

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने सोमवार को विशाखापट्टनम में इंग्लैंड को दूसरे मुकाबले में 106 रनों से करारी मात दी और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी की। इस मैच में 399 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) की दूसरी पारी 292 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से इस मैच में बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का बोलबाला रहा, वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और कुलदीप यादव के सामने इंग्लैंड की टीम बेबस नजर आई। हालांकि इस हार के बाद भी इंग्लिश टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) सकारात्मक नजर आए।दूसरे टेस्ट मैच में हार के बाद बेन स्टोक्स ने कहा, ‘हमें दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने का पूरा भरोसा था। हम जिस तरह से चुनौतियों का सामना करने के लिए आगे बढ़े वह अच्छी चीज है।

इस तरह के पल में स्कोरबोर्ड का दवाब होता है तो हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाते हैं। यह एक शानदार मैच रहा। कैसा खेलें उसे लेकर कोई सुझाव नहीं है। ड्रेसिंग रूम में मौजूद हर कोई क्वालिटी खिलाड़ी है। वे मैदान पर जाकर परिस्थितियों का आकलन करने और यह तय करने में काफी अच्छे हैं कि खेल को आगे कैसे बढ़ाना है।’

बेन स्टोक्स ने आगे स्पिन गेंदबाजों की कप्तानी करने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी, साथ ही भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘मुझे स्पिनरों की कप्तानी करना बहुत पसंद आ रहा है। उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया वह शानदार था। उन्होंने परिपक्वकता दिखाई। दो लोग हैं जो अद्भुत गेंदबाज हैं, एक जेम्स एंडरसन और दूसरे जसप्रीत बुमराह।

’गौरतलब हो कि जसप्रीत बुमराह ने विशाखापट्टनम टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 6 इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। बुमराह ने यह फॉर्म दूसरी पारी में भी बनाए रखा और इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों का शिकार करते हुए मैच में कुल 9 विकेट अपने नाम किए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड भी दिया गया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *