IND vs ENG: ध्रुव जुरेल ने भी डेब्यू पर किया करिश्मा, 90 साल में पहली बार भारत के किसी विकेटकीपर ने किया ऐसा

सरफराज खान के बाद ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने भी अपने टेस्ट डेब्यू पर कमाल कर दिया है. 23 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने पहले मैच में ही तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन 46 रन की पारी खेल दी. जुरेल अर्धशतक भी पूरा कर देते लेकिन वो आउट हो गए. युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने डेब्यू मैच में ही अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया है.

90 सालों के टेस्ट इतिहास में ध्रुव जुरेल के 46 रन किसी भारतीय विकेटकीपर के जरिए टेस्ट डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन हैं. अब तक सिर्फ एक भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने भी साल 1934 में डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक ठोका था. इस बल्लेबाज का नाम दिलावर हुसैन था. इंग्लैंड के खिलाफ दिलावर ने डेब्यू किया था और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2000 से ज्यादा रन बनाए थे. इसके बाद वो लाहौर में कॉलेज प्रोफेसर बने. ऐसे में दिलावर एक टेस्ट की दोनों पारियों में डेब्यू मैच पर अर्धशतक ठोकने वाले भारत के पहले बल्लेबाज हैं.

डेब्यू पर भारतीय विकेटकीपर के जरिए उच्चतम स्कोर

दिलावर हुसैन – 59 बनाम इंग्लैंड, जनवरी 1934

दिलावर हुसैन – 67 बनाम इंग्लैंड, जनवरी 1934

ध्रुव जुरेल – 46 बनाम इंग्लैंड, फरवरी 2024

बता दें कि ध्रुव जुरेल अर्धशतक ठोक डेब्यू मैच में और ज्यादा कमाल कर सकते थे लेकिन 124वें ओवर में जब उन्होंने लेट कट खेलने की कोशिश की तो वो पवेलियन लौट गए. उन्हें इंग्लैंड के स्पिनर रेहान अहमद ने आउट किया और बेन फोक्स ने उनका बेहतरीन कैच लिया. जुरेल भले ही बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए हों लेकिन उनकी 46 रन की पारी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई. जुरेल ने 104 गेंदों पर ये कमाल किया.

भारतीय पारी की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले दिन 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरे दिन रवींद्र जडेजा 112 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन ध्रुव जुरेल के 46 और आर अश्विन के 37 रन की बदौलत टीम इंडिया 400 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही. जसप्रीत बुमराह ने अंत में 26 रन बनाए. इस तरह टीम इंडिया ने पहली पारी में 445 रन ठोके.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *