मुस्लिम देश ओमान ने भारत को दिया तोहफा, बौखलाए पाकिस्‍तानी, सुल्‍तान पर जमकर उगला जहर

भारत को हाल ही में ओमान का एक रणनीतिक बंदरगाह मिला है। ओमान सुल्तान ने इस बंदरगाह को भारत को देना का फैसला लिया है, जिसका नाम डुक्म है। डुक्म बंदरगाह मस्कट से 550 किमी दूर स्थित है। ऐसे में लाल सागर में हूतियों के हमलों की वजह से पैदा हुए तनाव के बीच भारतीय जहाजों के लिए ये बंदरगाह काफी फायदेमंद साबित होगा। भारत-ओमान के बीच हुई इस डील पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लोगों की भी प्रतिक्रिया आई है। पाकिस्तान के कई लोगों ने इसके लिए ओमान को कोसा है तो कई ने अपने नेताओं को ही आड़े हाथ लिया है।

पाकिस्तान की यूट्यूबर अनम शेख ने बंदरगाह को लेकर भारत और ओमान के बीच हुई इस डील पर आम लोगों से बातचीत की है। अनम से बात करते हुए पेशे से टीचर तारिक हुसैन ने कहा कि बहुत गलत हुआ है। इससे व्यापार और सुरक्षा, दोनों लिहाज से पाकिस्तान को खतरा है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। आरिफ ने इस पर कहा कि ओमान एक मुस्लिम मुल्क है, ऐसे में इस पर दूसरे मुस्लिम देशों को बोलना चाहिए था। आखिर ओमान भारत को क्यों अपना पोर्ट दे रहा है। आरिफ की बात को आगे बढ़ाते हुए एक दूसरे शख्स ने कहा, मुस्लिम देशों के बीच एकता नहीं है। इसलिए ये होता है। फिलीस्तान को ही देख लीजिए, किस तरह से लोग मारे जा रहे हैं और कोई कुछ नहीं बोल रहा है। अगर कोई यूरोप में छोटा सा भी हमला कर दे तो सारे मुल्क एक होकर बहुत मजबूती से उसके सामने खड़े हो जाते हैं।

‘भारत से ही सुधारने होंगे रिश्ते’

पाकिस्तान के अन्य शख्स यूसुफ ने कहा, दुनिया पैसे से चल रही है। ये कारोबारी ताल्लुक हैं और इसमें मुसलमान और हिन्दू नहीं बल्कि फायदा नुकसान चलता है। ओमान के पोर्ट पर भारत के जहाज रुकने से हमें कोई खतरा नहीं है। हम तो व्यापार के मामले में पहले ही बहुत नुकसान में हैं। हमें जरूरत है कि हम भारत, ओमान ही नहीं दुनियाभर के मुल्कों के साथ ताल्लुक बेहतर करें। पाकिस्तान के राजनीतिक लोग हमेशा अपनी सोचते हैं। अगर हमारे नेता भी चाहें तो क्यों नहीं दुनिया में हमारे संबंध बेहतर होंगे। हमें भारत से भी ट्रेड करना चागिए। इंसान आगे बढ़ना चाहता है तो सबसे ताल्लुक रखना चाहिए। एक अन्य शख्स ने कहा कि लोग कह रहे हैं ओमान के पोर्ट का इस्तेमाल करके इंडिया पता नहीं क्या कर देगा। हम तो कहते हैं कि भारत से भी रिश्ते बेहतर कीजिए ताकि ये खतरा पैदा ही ना हो।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *